जब मनोज बाजपेयी की 'बुरी फिल्म' देख पत्नी शबाना को फील हुई थी बेइज्जती, कहा था- 'प्लीज ऐसी फिल्में मत करो'
Manoj Bajpayee On His Wife Shabana Raza सिर्फ एक बंदा काफी है फेम एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी एक फिल्म देखकर पत्नी शबाना रजा भड़क गई थीं और उन्हें उस तरह की फिल्में न करने की सलाह दी थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Manoj Bajpayee Wife Reaction On His Film: इस बात में कोई शक नहीं है कि मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी एक्टिंग के दीवानों की कमी नहीं है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और लोग उनके हर किरदार की तारीफ करते नहीं थकते हैं, लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसे देख उनकी वाइफ शबाना रजा (Shabana Raza) भड़क गई थीं और उन्हेंc बेइज्जती फील हुई थी।
मनोज इन दिनों अपनी हालिया फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) को लेकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे वाकये का जिक्र किया है, जिसने उनकी पत्नी शबाना को शर्मिंदा कर दिया था।
Manoj Bajpayee with wife-daughter- Photo/Instagram
क्यों मनोज बाजपेयी की फिल्म देख भड़क गई थीं पत्नी?
मनोज बाजपेयी ने जेनिस सेक्वेरा को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक 'बुरी फिल्म' को देखने के लिए शबाना थिएटर गई थीं। जब वह फिल्म देख रही थीं, तभी उनके पीछे बैठीं लड़कियां मनोज का मजाक उड़ा रही थीं। उस फिल्म में एक्टर हीरोइनों के साथ रोमांस कर रहे थे। फिल्म के नाम का तो एक्टर ने जिक्र नहीं किया, लेकिन उस वाकये के बारे में एक्टर ने कहा-
"यह एक बुरी फिल्म थी। फिल्म देखने के बाद शबाना ने मुझे कॉल किया और मैंने पूछा कि उन्हें मूवी कैसी लगी? उन्होंने कहा- 'पैसों के लिए फिल्म करना बंद करो। हम इतने डेस्परेट नहीं हैं कि आपने इसे पैसों के लिए किया है। यह शर्मनाक था, मुझे थिएटर में अपमानित और शर्मिंदगी महसूस हुई। प्लीज ऐसा मत करना'।"
मनोज बाजपेयी को पत्नी ने दी थी ये नसीहत
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि शबाना रजा ने इस फिल्म की वजह से उनकी डांट लगाई और उन्हें एक सलाह दी। मनोज बाजपेयी के मुताबिक, शबाना ने उन्हें सलाह दी थी-
"आप स्टोरीज और कैरेक्टर्स में अच्छे हैं, आप उन्हें चुने, इस तरह की फिल्में नहीं। आपको दूसरी चीजों को साबित करने की जरूरत नहीं है।"
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई 2023 को जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फैंस और क्रिटिक्स की तरफ से एक बार फिर मनोज को उनकी एक्टिंग के लिए खूब सारी तारीफें मिली हैं। एक्टर ने फिल्म में वकील का किरदार निभाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।