Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी के 'महापाप मोनोलॉग' ने मचाया तहलका, वायरल हुई क्लाइमैक्स की क्लिप

Sirf Ek Bandaa Kaaif Hai On Zee5 फिल्म की कहानी सत्य घटना से प्रेरित है और मनोज बाजपेयी वकील बने हैं। जी5 पर रिलीज होने के बाद फिल्म लगातार चर्चा में है और सोशल मीडिया में मनोज की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।