Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man 3: मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन-3' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सुनते ही खुशी से झूम उठेंगे फैंस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 25 May 2023 06:28 PM (IST)

    The Family Man 3 मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस बीच उनकी प्राइम वीडियो वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया।

    Hero Image
    The Family Man 3 Manoj Bajpayee Confirms Says Shoot to Start by Year End Return as Srikant Tiwari/Instagram/Imdb

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Family Man 3: अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी सबसे विवादास्पद मामलों में से एक पर मामलों में से एक पर आधारित 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की सफलता को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। Zee5 पर रिलीज हुई इस फिल्म में बाजपेयी पीसी सोलंकी के रूप में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक लंबे समय से उनकी अमेजन प्राइम वीडियो पर आई 'द फैमिली मैन' के दो सफल सीजंस के बाद यूजर्स उनकी सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर इंतजार कर रहे हैं। उनको श्रीकांत तिवारी के रूप में एक बार फिर से फैंस स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

    लंबे समय से 'द फैमिली मैन' को लेकर कई खबरें आईं, लेकिन अब खुद मनोज बाजपेयी ने ये कन्फर्म किया कि द फैमिली मैन का तीसरा सीजन आ रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी।

    'द फैमिली मैन-3' की कब होगी शूटिंग शुरू?

    हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन सीजन 3' को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनने के बाद आप सभी के चेहरों पर एक बहुत ही बड़ी मुस्कान आ जाएगी। अपनी स्पाई थ्रिलर सीरीज पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मुझे बहुत जल्द कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है और डेट्स फाइनल हो जाएंगी।

    मुझे विश्वास है कि हम इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू कर देंगे। उसके बाद भी इस सीरीज को फुल एंड फाइनल तैयार होने में लगभग आठ महीने का समय लग सकता है। मैं इस बात के लिए बेहद उत्साहित हूं कि मुझे एक बार फिर श्रीकांत तिवारी की पोशाक पहनने का मौका मिलने जा रहा है"।

    द फैमिली मैन के लिए लोगों में क्रेज

    द फैमिली मैन अमेजन प्राइम वीडियो के लिए राज एंड डीके द्वारा बनाई गई एक भारतीय जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है। वेब श्रृंखला में मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रूप में हैं, जो एक मध्यवर्गीय व्यक्ति है, जो गुप्त रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक काल्पनिक शाखा थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) के लिए एक खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता है।