Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब 90 के दशक के मशहूर अभिनेता ने फिल्म मैगजीन को कहा पैरासाइट, नेताओं पर भी कसा था करारा तंज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा में शोले फिल्म को बहुत ऊपर का दर्जा दिया जाता है। इस फिल्म में अमजद खान ने एक ऐसे किरदार को जन्म दिया जो आज तक लोगों के बीच लोकप्रिय है। मगर क्या आप जानते हैं दिवंगत अभिनेता एक्टिंग के साथ साथ अपने बेबाक अदाज के लिए भी मशहूर थे। आज हम आपको वो किस्सा बताएंगे जब उन्होंने फिल्म मैगजीन को पैरासाइट तक कह दिया था।

    Hero Image
    जब अमजद खान ने फिल्म मैगजीन पर निकाला गुस्सा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की कुछ सबसे ऐतिहासिक फिल्मों में से एक 'शोले' में गब्बर की भूमिका निभा चुके अमजद खान को लोग आज भी याद करते हैं। एक अभिनेता के रूप में वो जितने ही काबिल थे उतना ही निजी जिंदगी में वो मुंह पर बोलने वाले इंसान थे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म मैगजीन के लिए उनकी नफरत साफ देखी जा सकती है। आइए जानें मैगजीन को वो पैरासाइट क्यों कहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगता है कोई कमरे में झांक रहा है

    आईटीएमबी शोज के एक इंटरव्यू में दिवंगत अभिनेता अमजद खान भी शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने फिल्मों पर बात करने के साथ फिल्म मैगजीन के काम करने के तौर तरीकों पर आपत्ति जताई थी। सोशल मीडिया पर इसी इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हुई थी जिसमें अभिनेता ने कहा था कि फिल्मी मैगजीन का अपना कुछ नहीं होता, वो फिल्म इंडस्ट्री पर डिपेंड होते हैं। उन्होंने बताया था, "फिल्म मैगजीन में जब अपने या किसी के बारे में पढ़ता हूं तो अच्छा नहीं लगता है। ऐसा लगता है जैसे कोई आपके बेडरूम में दरवाजा खोलकर झांक रहा है।"

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Krrish 4 होगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म? बजट जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका?

    फिल्म मैगजीन हैं एक पैरासाइट

    अभिनेता को मैगजीन का कलाकारों को जीवन में दखल देना पसंद नहीं था। इसी इंटरव्यू में वो कहते हैं, "जो फिल्मी दुनिया की बातें हैं वो फिल्मों तक हीं रहनी चाहिए, कलाकारों की निजी जिंदगी से कोई ताल्लुक नहीं होना चाहिए।  मैं माफी चाहता हूं लेकिन जहां तक मेरी निजी राय है, मैं फिल्म मैगजीन को वो पैरासाइट्स कहता हूं जो फिल्म इंडस्ट्री के खून पर पलते हैं। उनका खुद का कोई योगदान नहीं है।" अमजद खान ने तो फिल्म मैगजीन के लिए ये तक कह दिया था कि अगर मैगजीन नहीं होंगी तो बहुत अच्छा होगा, फिल्मी कलाकारों के जिंदगी सुखी हो जाएगी।

    Photo Credit- Instagram

    अमजद खान के बारे में...

    अमजद खान ने बॉलीवुड का वो नाम है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके तीवन बच्चे थे। शादीशुदा होने के बावजूद उन्हें एक्ट्रेस कल्पना अय्यर से प्यार हो गया था। कल्पना भी उनकी तरह सिल्वर स्क्रीन पर नेगेटिव रोल निभाने के लिए फेमस थीं। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म स्टूडियो में हुई थी जिसके बाद उनका रिश्ता दोस्ती से प्यार मे बदला। 

    दोनों शादी करना चाहते थे मगर ऐसा करने से परिवार के टूटने का भी खतरा था। इन्हीं सब बातों के कारण कल्पना ने इस रिश्ते से अपने पैर पीछे खींच लिए। अमजद खान भी अपने परिवार को प्रथामिकता देने लगे। अमजद खान का निधन 27 जुलाई 1992 को 51 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से हो गया था।

    ये भी पढ़ें- 'यही नेपोटिज्म है...' Ibrahim Ali Khan की ट्रोलिंग के बीच Salman Khan के भांजे अयान का बयान हुआ वायरल