Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तहजीब से पेश... जब सलमान खान के सामने Kangana Ranaut ने दिखाया था दबंग अंदाज

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 03:10 PM (IST)

    बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट (Mandi ...और पढ़ें

    सलमान खान और कंगना रनौत का वीडियो वायरल (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की तरह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने राजनीति में अपना दमखम दिखा दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से भारी बहुमत से जीत हासिल कर ली है। इसको लेकर फिलहाल कंगना के नाम पर काफी चर्चा हो रही है और उनसे जुड़े अन्य तथ्यों का टटोला जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिखाई दे रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह सलमान को तहजीब का पाठ भी पढ़ा रही हैं। आइए एक नजर उनके इस वीडियो पर डालते हैं। 

    जब एक साथ दिखे थे सलमान खान और कंगना रनौत

    बॉलीवुड की पंगा गर्ल के नाम से कंगना रनौत को काफी जाना जाता है। अपने बेबाक अंदाज के दम पर कंगना अतीत में कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस बीच धाकड़ फिल्म एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसे सलमान खान फैन पेज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: नई नवेली सांसद कंगना रनौत को नहीं आती है ड्राइविंग, तीन बार हो चुका है एक्सीडेंट

    ये वीडियो सलमान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 के दौरान का है, जब कंगना ने इस शो में बतौर गेस्ट एंट्री ली थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत करते हैं और उनसे शिकायत करते हैं- आप बहुत बिजी रहती हैं, जो दोस्तों के लिए आपके पास टाइम नहीं रहता। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman khan fanpage (@grow_social_media12)

    इसके बाद कंगना रनौत जवाब देती हैं- ऐसा कुछ नहीं है, मुझे लगता है कि इनके साथ यहीं मुलाकत करनी चाहिए क्योंकि ये यहां पर बहुत तहजीब से पेश आ रहे हैं। इनका ये रूप मैंने कभी नहीं देखा तो आगे से सारी मीटिंग इसी मंच पर इनके साथ करनी चाहिए। हालांकि ये सब बातें कंगना ने मजाकिया तौर पर सलमान खान से की हैं। 

    सलमान खान की पक्की दोस्त हैं कंगना

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिनके साथ कंगना रनौत की पटरी खाती है। सलमान खान वो सुपरस्टार हैं, जो कंगना की फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल हैं। कई बार देखा गया है कि सलमान उन्हें बिग बॉस के शो में बतौर बुला चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- सांसद Kangana Ranaut ने पर्यावरण को लेकर कही बड़ी बात, अजय देवगन भी बोले, 'जो बदलाव चाहते हैं, वो खुद बनें'