Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Taapsee Pannu को Kangana Ranaut ने बताया था बी ग्रेड एक्ट्रेस, कहा था- 'दूसरों की रोटियों पर पलने वाले...'

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 04:48 PM (IST)

    Kangana Ranaut और Taapsee Pannu दोनों ही एक्ट्रेस इन दिनों ट्रेंडिंग में हैं और दोनों ने ही एंटरटेनमेंट फील्ड में महारथ भी हासिल की है। कंगना रनोट का अक्सर किसी ने किसी बी टाउन सिलेब्रिटी से झगड़ा होता रहता है। उनकी कई कंट्रोवर्सी है जिसमें उन्होंने सेलेब्स को आड़े हाथ लिया हो। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जब उन्होंने तापसी की क्लास लगाई थी।

    Hero Image
    Kangana Ranaut Taapsee Pannu Controversy. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूब धाक जमाई है। बड़े पर्दे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ हर जगह खुद को प्रेजेंट किया। चाहे फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोलने की बात हो या अकेले नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोलना हो, कंगना ने निडर होकर अपनी हर बात कही है। अब वो फिल्म लाइन से निकलकर राजनीति में हाथ आजमाने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना और तापसी के बीच हुई थी तू तू मैं मैं 

    कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उनके जन्मदिन (23 मार्च) के मौके पर जैसे ही ये घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर तब से वह ट्रेंड कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहने के साथ-साथ बहुत कुछ कहा था। सोशल मीडिया पर तापसी और कंगना के बीच जुबानी जंग छिड़ी, जो एक्ट्रेस से जुड़ी कंट्रोवर्सी के इतिहास में आज भी याद की जाती है।

    बात तब की है, जब किसान आंदोलन का मुद्दा चर्चा में था। तब रिहाना (Rihanna) ने किसान समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसे कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया था। कंगना उनके ट्वीट पर भी तंज कसने से बाज नहीं आई थीं। तब तापसी पन्नू ने बिना नाम लिए ट्वीट किया था, जिस पर कंगना काफी भड़क गई थीं और तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कह दिया था। तापसी भी कहां चुप रहने वाली थीं। उन्होंने भी कंगना को मुंहतोड़ जवाब देकर इस बात को वहीं खत्म करना चाहा।

    इशारों इशारों में तापसी ने कही थी ये बात

    तापसी ने ट्वीट किया था, 'अगर एक ट्वीट से आपकी एकता भंग होती है, एक जोक से आपका विश्वास डगमगाता है या एक शो से आपकी धार्मिक भावनाएं भंग होती है, तो यह सिर्फ आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने पर काम करना चाहिए न कि अन्य लोगों के लिए 'प्रोपेगेंडा टीचर।'

    तापसी को कंगना ने बताया था बी ग्रेड एक्ट्रेस

    इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन कंगना इस बात पर काफी भड़क गई थीं। उन्होंने तापसी को आड़े हाथ लेते हुए कहा था, 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच, हम सभी को अपने देश और परिवार के विश्वास के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए, यही कर्म है यही धर्म भी है.. फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो...इस देश का बोझ...इसीलिए मैं इन्हें बी ग्रेड बुलाती हूं...इन मुफ्तखोरों पर ध्यान मत दें।'

    इसके पहले तापसी के उसी ट्वीट पर कंगना ने जवाब दिया था, 'तेरी मां को गाली दूं, यह आपके विश्वास को डगमगाएगा। नेशनल प्लेटफॉर्म्स पे उसका अपमान करूं। मैं जानती हूं तुम अपने प्यार को मजबूत करोगी, कुछ नहीं करोगे, तभी तेरे जैसे दूसरों की रोटियां पे पलने वाले पालतू होते हैं..कभी कुछ और नहीं बन पाते।'

    कंगना के डीएनए में बताया था जहर

    तापसी और कंगना के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई ये जुबाई जंग इतनी बढ़ गई कि इसके बाद 'जुड़वा 2' एक्ट्रेस ने उनके डीएनए को जहरीला बता दिया था। हालांकि, तापसी ने ये भी क्लियर किया था कि उन्हें कंगना से नहीं, कंगना को उनसे प्रॉब्लम है।

    यह भी पढ़ें: सियासी गलियारे से सिल्वर स्क्रीन तक धमाल मचाएंगी Kangana Ranaut, ये रहीं अभिनेत्री की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट