Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के गाने पर Rihanna ने दिखाए किलर डांस मूव्स, यूजर्स बोले- 52 करोड़ लेकर भी नहीं...

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 02:38 PM (IST)

    इंटरनेशनल पॉप स्टार Rihanna हाल ही में अंबानी फैमिली के फंक्शन को लेकर भारत आईं। इस दौरान गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से रिहाना से हर किसी का मनोरंजन किया। इस पार्टी से रिहाना का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें वह Shah Rukh Khan के गाने पर नाचती दिख रही हैं।

    Hero Image
    शाह रुख खान के गाने पर रिहान ने किया डांस (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश के फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर हाल ही में चर्चा में रहे हैं। गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट के शादी से पहले के खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) भी अंबानी फैमिली के इस प्रोग्राम को अटेंड करने के लिए भारत आई और अपनी कमाल की परफॉर्मेंस ने उन्होंने हर किसी का दिल जीता। इस बीच रिहाना का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)के गाने पर थिरकती हुईं दिख रही हैं। 

    शाह रुख खान के इस गाने पर नाचती दिखीं रिहाना

    हॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंडिया में भी रिहाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इस बात अंदाजा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में उनकी मौजूदगी से आसानी से लगाया गया। इस बीच एक्स पर एक यूजर्स ने रिहाना का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। 

    इस वीडियो में रिहाना हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के चलेया गाने पर थिरकती दिख रही हैं। वीडियो में साफ देखा जाता है कि रिहाना फुल ऑन मूड में चलेया सॉन्ग को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। 

    आलम ये है कि रिहाना का ये डांस वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। वहीं कई अन्य रिहाना की आलोचना भी कर रहे हैं।

     

    सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं रिहाना 

    इस वीडियो को लेकर रिहाना को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा है- 52 करोड़ लेकर भी नहीं नाचे तो फिर क्या ही रखा है। एक अन्य ने कहा है- पैसे मिले तो मुन्नी बदनाम हुई पर भी नाचेगी। इस तरह से तमाम लोग रिहाना पर निशाना साध रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Alia Bhatt ने फोर्ब्स इवेंट में कॉपी किया Rihanna का दिया बयान? वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- ये प्लेजरिज्म है