दोस्ती: श्रीनगर में तूफान, फ्लाइट में जाना रिस्की... प्राण को हर हाल में अटेंड करनी थी दिलीप कुमार की बारात!
Valentines Day हिंदी सिनेमा में पर्दे पर रोमांस के अलावा जिस ह्यूमेन इमोशन को खूब दिखाया गया है वो है दोस्ती। ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें मुख्य किरदारों की दोस्ती कहानी का मुख्य तत्व बनी। वहीं दोस्ती की कई दास्तानें ऐसी भी हैं जो रियल लाइफ से जुड़ी हों। दिलीप कुमार और प्राण की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे गाढ़ी यारियों में गिनी जाती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dilip Kumar Pran Best Friends: हिंदी फिल्मों में जय-वीरू और धरम-वीर जैसी दोस्ती के किस्से खूब सुने होंगे। पर्दे पर दोस्ती का फर्ज निभाने वाले ये सितारे असल जिंदगी में भी दोस्ती के लिए जान हथेली पर लिये फिरते हैं।
ऐसे कई किस्से सिनेमा के गलियारों में सुनने को मिलते हैं, जब किसी सेलेब्रिटी ने दोस्ती का हक अदा करने के लिए हदें पार की हों। हिंदी सिनेमा के कोहिनूर कहे जाने वाले दिलीप कुमार और दिग्गज अभिनेता प्राण की दोस्ती कुछ ऐसी ही थी, जिसकी मिसाल सालों बाद भी दी जाती है।
प्राण ने वैसे तो अपने दौर के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया था, जिनमें से सभी के साथ उनके संबंध बेहतरीन रहे, लेकिन दिलीप कुमार संग उनकी दोस्ती की ऊंचाई अलग ही थी।
Photo- Instagram/Saira Banu
तूफानों से लड़कर दोस्त की शादी में पहुंचे प्राण
दिलीप कुमार की शादी में शामिल होने के लिए प्राण साहब ने अपनी जान दांव पर लगा दी थी। हवाई बातों जैसा लगने वाला ये किस्सा खुद सायरा बानो ने शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये दोस्ती का ये किस्सा कुछ यूं है:
दिलीप कुमार के उस दौर में दो गाढ़े दोस्त हुआ करते थे- प्राण और सतीश भल्ला। दोस्ती ऐसी कि तीनों रात के अंधेरे में मुंबई की मैरीन ड्राइव पर तफरीह करने साथ में निकलते थे। दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले पर कार में बैठे दोस्त तब तक हॉर्न बजाते रहते थे, जब तक दिलीप कुमार बाहर नहीं निकल आते थे।
यह भी पढ़ें: 'प्राण आपका पीछा नहीं छोड़ता', जब Dilip Kumar के साथ दिग्गज एक्टर की बॉन्डिंग देख लोग करने लगे थे मजाक
View this post on Instagram
दिलीप कुमार ने यह किस्सा खुद बयां किया था। सायरा बानो से जब दिलीप कुमार का निकाह होने वाला था, उस वक्त प्राण श्रीनगर में थे। मौसम बेहद खराब था। तूफान आया हुआ था, मगर प्राण ने श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट ली। वहां से बॉम्बे की फ्लाइट लेकर बारात निकलने से पहले दिलीप साहब के घर पहुंच गये थे। बिना कुछ कहे वो दिलीप कुमार को बार-बार गले लगाते रहे।
निकाह में दोस्त को देख खिल गया था चेहरा
सायरा कहती हैं कि अंदाजों के विपरीत प्राण साहब के उनके निकाह में शामिल होने की खुशी दिलीप साहब के चेहरे पर भी साफ देखी जा सकती थी। दोस्त के सिर सहरा सजते देख प्राण साहब खुद भी काफी खुश थे। आखिर वो उनसे कहते रहते थे- तू शादी क्यों नहीं करता।
दिलीप कुमार और प्राण ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। दिलचस्प बात यह है कि पर्दे के इस पार दोस्ती की कस्में खाने वाले ये दिग्गज पर्दे पर कट्टर दुश्मनी निभाते थे। पर्दे पर नफरत बटोरने वाले प्राण रियल लाइफ में नेकदिली की मूरत हुआ करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।