पिता की वजह से अधूरी रह गई थी Dilip Kumar और Madhubala की प्रेम कहानी, 9 साल बाद खत्म किया था रिश्ता
पर्दे पर कई ऐसी सच्ची प्यार की कहानियां रही हैं जो अधूरी रह गईं। इनमें से एक है अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) की लव स्टोरी। कहते हैं जितनी खूबसूरत इनकी पर्दे पर प्रेम कहानी थी उससे कई ज्यादा असल जिंदगी में थी। फिल्म मुगल-ए-आजम में सलीम और अनारकली बन इस जोड़ी ने लोगों के दिलों पर राज किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dilip Kumar And Madhubala Love Story: बॉलीवुड ने पर्दे पर यूं तो कई खूबसूरत अभिनेत्रियों को दिखाया है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जिन्हें आज का जमाना भी नहीं भूल पाया। हम बात कर रहे हैं 50-60 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला की। 14 फरवरी 1933 को जन्मी मधुबाला उर्फ मुमताज जहां देहलवी। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके बचपन का नाम 'मुमताज जहां देहलवी' था।
वह अपने जमाने में इंडस्ट्री की बेपनाह खूबसूरत और हसीन अदाकारा थीं, जिसने भी उन्हें देखा वह बस देखता रह गया और अपना दिल हार बैठता था। इन्हीं में से एक थे दिलीप कुमार। मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी हिंदी फिल्म जगत की काफी चर्चित लव स्टोरी में से एक है। अभिनेत्री की बर्थ एनिवर्सरी और वेलेंटाइन डे के मौके पर आज हम आपको इस कपल की अधूरी प्रेम कहानी से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: 100 से ज्यादा बार लिखा गया 'मुगल-ए-आजम' का ये गीत, अमर है Dilip Kumar की अनोखी प्रेमकथा
मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी
पर्दे पर कई ऐसी सच्ची प्यार की कहानियां रही हैं, जो अधूरी रह गईं। कुछ ऐसी ही कहानी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) की थी। कहते हैं जितनी खूबसूरत इनकी पर्दे पर प्रेम कहानी थी, उससे कई ज्यादा असल जिंदगी में थी। फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में सलीम और अनारकली बन इस जोड़ी ने लोगों के दिलों पर राज किया था। इस कपल की प्रेम कहानी फिल्म 'तराना' के सेट से शुरू हुई थी। जिस अभिनेत्री की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी थी और वह अपना दिल दिलीप कुमार पर हार बैठी। कहा जाता है कि मधुबाला ने जब पहली बार दिलीप साहब को देखा, तो वो उनके प्यार में गिरफ्तार हो गईं थी।
9 साल बाद खत्म हुआ था रिश्ता
‘तराना’ के सेट से शुरू हुई मोहब्बत फिल्म ‘मुगल ए आज़म’ के सेट पर परवान चढ़ी और फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों के रास्ते भी अलग हो। कहा तो यह जाता है कि दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता टूटने का कारण एक्ट्रेस के पिता अताउल्लाह खान थे। दिलीप कुमार अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अपनी बहन के जरिए उनके घर रिश्ता भिजवाया था, लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान ने इस रिश्ते से मना कर दिया था।
एक्ट्रेस के पिता की वजह से टूटा था रिश्ता
हालांकि, इस बीच दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि वो उनसे आज ही उनसे शादी करेंगे, लेकिन उन्होंने अभिनेत्री के आगे एक शर्त रखी, जिसमें कहा गया कि शादी के बाद वो अपने पिता से कोई रिश्ते नहीं खरेंगी। अभिनेता की ये शर्त सुन मधुबाला के होश उड़ गए थे और उन्होंने उनकी इस शर्त का कोई जवाब नहीं दिया था और फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए।
इस बीच इस कपल ने बी.आर. चोपड़ा के साथ फिल्म नया दौर साइन की हुई थी, जिसकी शूटिंग मुंबई में न होकर 40 दिनों के लिए मध्य प्रदेश में होनी थी। जब शूटिंग के बारे में मधुबाला के पिता को पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी को शहर से बाहर जाने के लिए मना कर दिया और बीआर चोपड़ा ने इस फिल्म से मधुबाला को बाहर कर दिया। इस फैसले के बाद एक्ट्रेस के पिता ने डायरेक्टर पर केस किया और मामला कोर्ट तक पहुंचा। जहां एक बार फिर साहब और मधुबाला की मुलाकात हुई। इस मामले में दिलीप साहब ने फिल्म डायरेक्टर का साथ दिया और फिर दोनों कभी न मिले।
जब मधुबाला ने की किशोर कुमार से शादी
दिलीप कुमार संग अपनी अधूरी प्रेम कहानी को खत्म करने के बाद अभिनेत्री ने साल 1960 में किशोर कुमार में शादी की। कहा जाता है कि किशोर कुमार ने ही मधुबाला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों की शादी 9 साल तक चली। इन सालों में किशोर कुमार ने अभिनेत्री का बेहद ख्याल रखा, उन्हें एक से बढ़कर एक डॉक्टर्स को दिखाया।
यह भी पढ़ें- Madhubala Biopic: मधुबाला की बहन ने दी चेतावनी, बायोपिक बनाने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
वहीं 23 फरवरी साल 1969 को अभिनेत्री का निधन हो गया। महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। कहा जाता है कि मधुबाला के आखिरी समय में दिलीप साहब ने उन्हें नहीं देखा था, क्योंकि वह काम के सिलसिले से शहर से बाहर थे। जैसे ही वह वापस लौटे तो सीधा उनकी कब्र पर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।