Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubala Biopic: मधुबाला की बहन ने दी चेतावनी, बायोपिक बनाने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 06:31 PM (IST)

    Madhubala Biopic मधुबाला फिल्म एक्ट्रेस थींl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थीl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई थींl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया थाl अब उनकी बहन ने मधुबाला की बायोपिक बनाने वालों को चेतावनी दी हैl (फोटो क्रेडिट मुगल ए आजम फिल्म)

    Hero Image
    Madhubala Biopic: मधुबाला की बायोपिक को लेकर फैंस में उत्साह हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Madhubala Biopic: मधुबाला की बहन मधुर बृजभूषण ने मधुबाला की जीवनी पर फिल्म बना रहे लोगों को चेतावनी दी हैl उन्होंने कहा है कि वह फिल्म बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगीl उन्होंने यह भी कहा कि मधुबाला की बायोपिक पर उनके परिवार का इमोशनल और लीगल राइट हैl मधुबाला दिलीप कुमार के साथ के आसिफ की फिल्म मुगल-ए-आजम में नजर आ चुकी हैंl यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थीl इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबाला अपने जमाने के लोकप्रिय एक्ट्रेस रही हैं

    मधुबाला अपने जमाने के लोकप्रिय एक्ट्रेस रही हैंl अब मधुबाला की बहन मधुर बृजभूषण ने कहा है कि मधुबाला की ऑफिशियल बायोपिक जल्द रिलीज होगीl इसके अलावा उन्होंने मधुबाला की दूसरी बायोपिक बना रहे फिल्म निर्माताओं को चेतावनी भी दी हैl उन्होंने कहा है कि बिना उनके अप्रूवल के वे ऐसा नहीं कर सकतेl मधुर बृजभूषण की आयु 80 वर्ष हैl उन्होंने यह भी कहा कि मधुबाला की जीवनी पर उनका इमोशनल और लीगल राइट हैl मधुबाला की बायोपिक मधुबाला वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रेविंग थॉट प्राइवेट लिमिटेड मिलकर बना रहे हैंl उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ फिल्म बना रहे फिल्म से जुड़े लोग अन्य निर्माताओं को ऑलरेडी कानूनी चेतावनी दे चुके हैंl

    'मधुबाला की जीवनी पर मेरा इमोशनल और लीगल राइट है'

    मधुर बृजभूषण ने पिंकविला से कहा, 'मैं सभी से निवेदन करना चाहती हूं कि किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोजेक्ट ना बनाएं जो कि मधुबाला की जीवनी से प्रेरित हो, वह भी बिना मेरे अप्रूवल केl हमारे लिए यह क्षण खराब मत करिएl अगर लोग मेरी निवेदन को नहीं मानेंगे तो मेरे पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा सिवाय कानूनी रास्ता लेने केl मैं उन्हें कोर्ट में सू करूंगीl मैं एक फाइटर हूं और मैं लड़ना जानती हूंl'

    मधुर बृजभूषण ने यह भी कहा कि मधुबाला एक चैरिटेबल महिला थी

    मधुर बृजभूषण ने यह भी कहा कि मधुबाला एक चैरिटेबल महिला थी और उनके लीजेंडरी लाइफ पर फिल्म बनाने का अधिकार उनके पास ही हैl