Dharmendra से इस डायरेक्टर ने धोखे से शूट करवाया था एडल्ट सीन, सनी देओल ने ऑफिस बुलाकर की थी धुनाई
बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के तौर पर एंट्री करने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक्शन हीरो के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई। ये वो दौर था जब इंडस्ट्री में उनका सिक्का बोलता था और लोग उनकी सुंदरता के फैन थे। हालांकि एक्टर की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया जब उनके करियर में डाउनफॉल आया और फिल्में चलना बंद हो गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HeMan के नाम से जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने चार दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। धर्मेंद्र को ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुषों में से एक माना जाता था। धर्मेंद्र ने जब फिल्मों में एंट्री की तो लड़कियां उनके लिए बावली हो गईं। उन्होंने साल 1969 में फिल्मों में एंट्री एक रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी। उसके बाद, उनका करियर मेरा गांव मेरा देश के साथ एक्शन हीरो में तब्दील हो गया। एक्शन फिल्मों में उनके लुक और लोकप्रियता के लिए उन्हें "ही-मैन" और "गरम धरम" की उपाधि दी गई।
धर्मेंद्र ने B-Grade फिल्मों में किया काम
लेकिन साल 1999 आते आते धर्मेंद्र के फिल्मी करियर में डाउनफॉल आ गया था। उनकी मार्केट वैल्यू अचानक से डाउन हो गई। ये वो दौर था जब अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे एक्टर बॉलीवुड में जगह बना रहे थे। ये वो समय था जब धर्मेंद्र ने बी ग्रेड फिल्में साइन करना शुरू कर दिया। इस बीच ब्री ग्रेड फिल्मों के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कांति शाह ने उन्हें अपनी फिल्म मुन्नीबाई का ऑफर दिया।
यह भी पढ़ें: पिता धर्मेंद्र ने इस फिल्म को ठुकराकर Sunny Deol के करियर को दिए थे पंख, बेटे को सता रहा था फ्लॉप होने का डर
धर्मेंद्र ने पता नहीं क्या सोचकर ये ऑफर स्वीकार कर लिया। इस तरह से बी ग्रेड फिल्में में उनकी एंट्री हो गई। उनकी फिल्मों में जमकर मारधाड़ वाले सीन और कुछ सेक्स सीन होते थे। यही कांति शाह की फिल्मों का मुख्य आकर्षण था। धर्मेंद्र कांति शाह के साथ 4-5 फिल्में कर चुके थे। निर्देशक इस तरह की फिल्मों से जमकर पैसा बटोर रहे थे। लेकिन उनका लालच बढ़ता गया। साल 2000 में कांति शाह धर्मेंद्र के साथ आज का गुंडा बना रहे थे।
कांति शाह ने एक्टर का दिया धोखा
कांति ने इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ एक ऐसी चाल चली जिसने ना सिर्फ धर्मेंद्र बल्कि उनके बेटे सनी देओल के भी होश उड़ा दिए। दरअसल उन्होंने धर्मेंद्र को धोखे में रखकर एक एडल्ट सीन शूट करवा लिया। इसमें एक सीन में धर्मेंद्र को अपने शरीर पर तेल लगाकर घुड़सवारी करनी थी जोकि एक एक्शन सीन के तौर पर शूट होना था। लेकिन निर्माता ने जान बूझकर पूरा सीन धर्मेंद्र के चेहरे पर फोकस रखकर शूट किया। इसके बाद उन्होंने उनका एक बॉडी डबल हायर किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का सीन शूट करते हुए उसके चेहरे पर धर्मेंद्र का चेहरा मर्ज कर दिया। एक्टर इस सबसे बिल्कुल अंजान थे क्योंकि ये ओरिजनल सीन नहीं था।
सनी देओल ने की डायरेक्टर की कुटाई
हालांकि कुछ लोगों ने ये खबर सनी देओल तक पहुंचा दिया। सनी देओल को पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन तब तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी थी। सबूत देखने के बाद सनी देओल ने कांति शाह को अपने ऑफिस बुलाया और उनकी जमकर धुनाई की। उनसे कहा गया कि वो फिल्म को तुरंत सिनेमाघर से हटवाएं वरना वो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेंगे। ऐसा ही हुआ और फिल्म से वो सीन उड़ा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।