Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही गाने को अश्लील मान रहे थे अमिताभ बच्चन, आज भी ब्लॉकबस्टर है 1991 का ये गाना

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 03:23 PM (IST)

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के जरिए अमिताभ बच्चन की इमेज हमेशा एंग्री यंगमैन वाली रही है। पर्दे पर एक्शन करने वाले बिग बी को एक बार अपना ही गाना इतना अश्लील लगा कि उन्होंने गाना करने से इंकार कर दिया। हालांकि बाद में 3 महीने का वक्त भी गाने में लगा। कौन सा है ये गाना, आइए जानते हैं। 

    Hero Image

    अपने इस गाने को अश्लील मान रहे थे अमिताभ बच्चन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के जरिए अमिताभ बच्चन की इमेज हमेशा एंग्री यंगमैन वाली रही है। हालांकि बिग बी के फिल्मों का चुनाव अब भले ही थोड़ा बदल गया हो लेकिन उस दौर में उनकी फिल्मों का फ्लेवर एक्शन और मास हीरो वाला होता था। अब आपको फिल्म 'हम' (Hum) तो याद होगी ही, इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक गाना भी था, जो आज भी पॉपुलर है और गाने का नाम है 'जुम्मा-चुम्मा' (Jumma Chumma Song), लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने के चलते अमिताभ काफी डरे हुए थे और क्या है इसकी वजह, आइए आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुम्मा-चुम्मा के कॉरियोग्राफर ने खोला अमिताभ का राज़
    दरअसल इस गाने की पॉपुलैरिटी आज इसीलिए इतनी ज्यादा क्योंकि गाने के लिरिक्स और म्यूजिक के साथ इसकी कोरियोग्राफी भी कमाल की थी। गाने को कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया था। हाल ही हाल ही में चिन्नी प्रकाश ने बताया कि इस गाने पर पहले अमिताभ बच्चन डांस करने को लेकर काफी चिंतित थे, क्योंकि बिग बी को गाने का हुकस्टेप अश्लील लग रहा था। चिन्नी प्रकाश ने फ्राइडे टाकीज के बातचीत में कहा है कि, 'मुझे अच्छे से याद है कि फिल्म का ये गाना अमिताभ बच्चन ने मुझे अपनी वैनिटी वैन में सुनाया था। उन दिनों तो दो ही वैनिटी थीं, एक अमिताभ बच्चन के पास होती थी और दूसरी मनमोहन देसाई के पास। इसके बाद उन्होंने ये गाना मुझे सुनाया।'

    यह भी पढ़ें- 8 घंटे की शिफ्ट पर Emraan Hashmi की दो टूक, अपकमिंग फिल्म Haq को लेकर कही ये बात

    Amitabh Chinni

    जुम्मा-चुम्मा गाना करने में लगा 3 महीने का वक्त
    चिन्नी प्रकाश (Chinni Prakash) ने बताया कि, 'रात को 12 बजे मेरे दोनों असिस्टेंट का कॉल आया और मुझसे कहा कि वह अमिताभ बच्चन के सामने इस गाने के हुक स्टेप नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें डर लगता है। इसके बाद जब मैंने अमिताभ को फिल्म का हुकस्टेप दिखाया तो वो डर गए। अमिताभ ने यह डांस देखा और डायरेक्टर से कहा कि इस गाने पर रिहर्सल करने के लिए तीन महीने चाहिए। उन्होंने शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए कहा।' इसके आगे चिन्नी प्रकाश ने बताया कि, 'हुक स्टेप करते समय उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 5 फीट के आदमी हो और यह तुम पर अच्छा लग रहा है, लेकिन मैं 6 फीट से ज्यादा लंबा हूं और यह मुझ पर अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन मैंने उनसे हुक स्टेप करने की विनती की।'

    Jumma Chumma

    जया बच्चन को भी पसंद आया था गाना
    चिन्नी प्रकाश ने बताया कि, गाने के हुकस्टेप को देखकर भले ही अमिताभ बच्चन थोड़ा घबरा गए थे, लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को ये गाना बहुत पसंद आया था। फिल्म की स्क्रीनिंग में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचीं। जब गाना खत्म हुआ तो थिएटर में सब जोर से चिल्ला पड़े, फिर वो खुद आईं और कहा कि वाकई में गाना अच्छा है'

    आपको बता दें कि, 1991 में आई फिल्म 'हम' इस गाने में अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर नजर आई थीं। आज भी इस गाने पर जमकर लोग थिरकते हैं। फिल्म में अमिताभ और किमी काटकर के अलावा गोविंदा और रजनीकांत जैसे स्टार्स भी नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें- चीखती-चिल्लाती रही हीरोइन...जब एक सीन में बेकाबू होकर जबरदस्ती करने लगा फिल्म का विलेन!