Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफेक्शन के चक्कर में जब आमिर खान ने दांव पर लगा दी थी जिंदगी, स्टंट में होती जरा सी चूक तो गंवा बैठते जान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:13 AM (IST)

    आमिर खान ऐसे कलाकार है जो लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जामे जाते हैं। एक्टर के अभनिय का जादू ऐसा है कि उन्हें मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट के नाम से भी जाना जाता है। वो अपनी फिल्मों को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसके लिए आमिर ने एक बार अपनी जान तक दाव पर लगा दी थी। आइए बताते हैं रोचक किस्सा।

    Hero Image
    सीन के लिए आमिर खान ने उठाया था जोखिम (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहते हैं ये आप में से कई लोग जानते भी होंगे और शायद कुछ नहीं भी। एक्टर पर्दे पर जो भी रोल निभाते हैं उसमें पूरी जान डाल देते हैं। यही वजह है कि उनके किरदार ऑडियंस के बीच हमेशा पॉपुलर रहते हैं। फैंस भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आमिर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई करती हैं। लेकिन एक दर्शक के तौर पर हम उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस को देख पाते हैं, इसके पीछे एक कलाकार को किन किन चीजों से होकर गुजरना पड़ता है, बहुत कम लोग जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको उनकी एक फिल्म से जुड़ा वो किस्सा बताने वाले हैं जहां उन्होंने एक सीन को परफेक्‍ट तरीके से शूट करने के ल‍िए उन्‍होंने जान की बाजी लगा दी थी। इस सीन में इतना खतरा था कि अगर कुछ सेकेंड भी इधर-उधर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    गुलाम और आमिर का टपोरी अंदाज

    ये किस्सा है साल 1998 का जब थिएटर में रिलीज हुई ‘गुलाम’ की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस मूवी में रानी मुखर्जी और आमिर की जोड़ी और एक्टर के टपोरी अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म का गाना आती क्या खंडाला आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है। टपोरी भाषा में आमिर खान ने जिस अंदाज में डायलॉग बोले थे वो हमेशा के लिए मशहूर हो गए।

    Photo Credit- X

    फिल्म में खुद किए थे सारे स्टंट सीन

    उस दौर में लोगों पर गुलाम का परवान ऐसा चढ़ा था कि हर लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को आमिर के अंदाज में प्रपोज करना चाहता था। इस मूवी के लिए अभिनेता ने काफी मेहनत की थी। ‘गुलाम’ को लेकर एक किस्सा ये है कि फिल्म के एक सीन में उनकी जान जाते-जाते बची थी। दरअसल गुलाम’ में आमिर खान को एक ट्रेन से जुड़ा एक सीन प्ले करना था। सीन को बेहतरीन और रियल बनाने के लिए लगे किसी स्टंटमैन या बॉडी डबल को न लेकर खुद ही इसे करने का फैसला लिया था।

    ये भी पढ़ें- इस हसीना के प्यार में ऐसे पागल थे गोविंदा, शादी का कमिटमेंट देकर पत्नी से तोड़ दी थी सगाई! आपने पहचाना?

    क्या था वो खतरनाक सीन

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ट्रेन के सीन को शूट करने के लिए मेकर्स ने पहले भारतीय रेलवे से परमिशन ली थी। इसके बाद सीन को सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था। आप में से जिन लोगों ने ‘गुलाम’ देखी है उन्हें याद होगा कि आमिर झंडा लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद गए थे।

    Photo Credit- Screenshot/Youtube

    इस सीन में उन्हें झंडा लेकर ट्रेन के सामने दौड़ना था और ट्रेन के पास आते ही दूसरी पटरी पर छलांग लगानी थी। किन इस सीन को करते वक्त आमिर ट्रेन के इतने नजदीक पहुंच गए थे कि लगभग हादसा होते होते बचा था। अभिनेता और मौत के बीच मात्र कुछ इंच का फर्क था और वो बाल-बाल बचे थे।

    शरत सक्सेना ने विलेन बनकर लूटी महफिल

    फिल्म गुलाम में आमिर खान ने सिद्धू नाम के बॉक्सर की भूमिका निभाई थी। रानी मुखर्जी इसमें लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं। वहीं, शरत सक्सेना ने विलेन का किरदार निभाया था। जिन्होंने अपनी खलनायकी से फैंस का दिल जीत लिया था। दीपक तिजोरी भी इस फिल्म का हिस्सा थे।

    ये भी पढ़ें- डेब्यू मूवी के बाद गायब हो गया था एक्टर, नहीं चला फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का, अब बन गया 10000 करोड़ का मालिक

    comedy show banner