Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Welcome 3: अक्षय कुमार के साथ अनबन के कारण संजय दत्त ने नहीं छोड़ी 'वेलकम टू द जंगल', इस वजह से किया किनारा

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:11 PM (IST)

    वेलकम टू द जंगल को लेकर अक्षय कुमार के फैंस एक्साइटेड हैं। फिल्म घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी। पहली के बाद तीसरी फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार ने वापसी की है। ऐसे में फैंस को एंटरटेनमेंट की पूरी उम्मीद है। फिल्म की बाकी कास्ट में संजय दत्त भी एक बड़ी हाइलाइट थे लेकिन हाल ही में खबर आई कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है।

    Hero Image
    इस वजह से संजय दत्त ने नहीं छोड़ी 'वेलकम टू द जंगल', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल चर्चा में बनी हुई है। इस मल्टीस्टारर फिल्म का बज अनाउंसमेंट से ही बना हुआ है। बीच में वेलकम 3 को लेकर खबर आई कि संजय दत्त ने फिल्म से किनारा कर लिया और इसके पीछे वजह बताई गई अक्षय कुमार से उनकी अनबन। इस खबर ने फैंस को बेहद निराश किया, क्योंकि मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद संजय दत्त और अरशद वारसी फिर साथ नजर आने वाले थे।।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, संजय दत्त ने अक्षय कुमार नहीं, बल्कि किसी और वजह से फिल्म छोड़ी है, जो अब सामने आ गई है।

    यह भी पढ़ें- Welcome To The Jungle में हुई इन दो स्टार्स की एंट्री, अक्षय कुमार संग मिलकर लगाएंगे कॉमेडी का तड़का!

    क्यों वेलकम 3 से अलग हुए संजय ?

    वेलकम टू द जंगल से संजय दत्त के अलग होने की खबर को सच बताया जा रहा है, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उनकी अनबन की अफवाह बेबुनियाद है। हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, वेलकम टू द जंगल से संजय दत्त महीनों पहले अलग हो चुके हैं। इसके पीछे कारण उनकी हेल्थ बनी है। कैंसर के इलाज के चलते एक्टर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने वेलकम 3 से खुद को बाहर कर लिया है।

    संजय ने बीच में छोड़ी शूटिंग

    वेलकम टू द जंगल को लेकर सूत्र ने खुलासा किया, "संजय फिल्म को लेकर एक्साइटेड थे और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी। दुर्भाग्य से, कुछ महीने पहले मड आइलैंड में सिर्फ एक दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने निर्देशक को बताया कि वो कैंसर से लड़ाई और उसके बाद के ट्रीटमेंट के बाद हेल्थ इशू की वजह से शूटिंग जारी नहीं रख सकते।"

    यह भी पढ़ें- कॉमेडी एंटरटेनर 'वेलकम टू द जंगल' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग स्टार्ट, 20 से भी ज्यादा एक्टर्स के साथ बनेगी फिल्म

    संजय को नहीं थी एक्शन की उम्मीद

    सूत्र ने आगे कहा, "वेलकम 3 ह्यूमर से भरी एक मसाला फिल्म है, लेकिन इसमें बहुत सारा एक्शन भी शामिल है, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी और उन्होंने इसे परफॉर्म करने में खुद को असमर्थ पाया।"