Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शकीला बनी रिचा चड्ढा का calendar 2019 देखिए, रिचा के अलग-अलग लुक्स हैं खास

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jan 2019 08:40 AM (IST)

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एडल्ट फिल्म स्टार के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं।

    शकीला बनी रिचा चड्ढा का calendar 2019 देखिए, रिचा के अलग-अलग लुक्स हैं खास

    मुंबई। रिचा चड्ढा की फिल्म शकीला जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। हाल ही में रिचा चड्ढा ने मुंबई में फिल्म से जुड़े एक इवेंट में अनोखे कैलेंडर को लॉन्च किया जो अब सबके सामने आ चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री रिचा चड्ढा की फिल्म शकीला जल्द दर्शकों के सामने होगी। इससे पहले दर्शके के सामने शकीला से जुड़ा एक अनोखा कैलेंडर आ गया है। रिचा के इस कैलेंडर में हर महीने के पोस्टर को एक फिक्शनल मूवी पोस्टर के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसके टाइटल बेहद हिलेरियस और बोल्ड हैं और इन सभी में रिचा अलग-अलग लुक में दिखाई देती हैं। यह 90 के दशक की पल्प मूवीज़ की याद दिलाएगा जिस दौर में शकीला सिल्वर स्क्रीन पर हावी थीं। इस कैलेंडर को आप इस खबर में देख सकते हैं। 

    जनवरी 2019

    फरवरी 2019

    मार्च 2019

    अप्रैल 2019

    मई 2019

    जून 2019

    जुलाई 2019

    अगस्त 2019

    सितंबर 2019

    अॉक्टूबर 2019

    नवंबर 2019

    दिसंबर 2019

    आपको बता दें कि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एडल्ट फिल्म स्टार के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं। साथ ही यह अपना कैलेंडर बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस कैलेंडर को बेहद मजेदार हैशटैग #2019ShakeelaKeNaam दिया गया है, जो लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता को देखते हुए बिल्कुल सही है। फिल्म 2019 में ही रिलीज होगी। शकीला का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने 16 इंटरनेशनल लैंग्वेजस में डब किया था। 

    यह भी पढ़ें: बाहुबली के बाद एक और बड़ा धमाका करेंगे राजामौली

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा और गिन्नी ने घर पर दी पार्टी, मीका सिंह ने पूछा अगली पार्टी कौन दे रहा है, देखें तस्वीरें

    बताते चलें कि, शकीला मलयालम, तमिल और तेलुगु की बी-ग्रेड फिल्मों के लिए पहचान रखती हैं। शकीला ने अपने करियर का आगाज सिल्क स्मिता की छत्रछाया में किया था। उन्हें फिल्मों में उनकी मां ने जबरन धकेला था। मलयालम में प्रकाशित अपनी आटोबायोग्राफी 'शकीला' में उन्होंने बताया है कि किशोरावस्था में उनका यौन शोषण हुआ था।