Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा और गिन्नी ने घर पर दी पार्टी, मीका सिंह ने पूछा अगली पार्टी कौन दे रहा है, देखें तस्वीरें

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 08:30 AM (IST)

    कपिल शर्मा ने जबरदस्त कमबैक किया है। उनका शो द कपिल शर्मा शो अच्छा चल रहा है। इसमें अभी तक सलमान के परिवार सहित कई सेलिब्रिटी शामिल हो चुकी है।

    कपिल शर्मा और गिन्नी ने घर पर दी पार्टी, मीका सिंह ने पूछा अगली पार्टी कौन दे रहा है, देखें तस्वीरें

    मुंबई। कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये सीज़न बड़ा ही अच्छा चल रहा है। शुरुआत से ही तगड़ी टीआरपी मिली है। सितारों ने भी कपिल को इसके लिए बधाई दी है। इस बीच कपिल ने हाल ही में अपने घर पर एक पार्टी थ्रो की जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा ने जबरदस्त कमबैक किया है। उनका शो द कपिल शर्मा शो अच्छा चल रहा है। इसमें अभी तक सलमान के परिवार सहित कई सेलिब्रिटी शामिल हो चुकी है। इस बीच कपिल शर्मा ने अभी-अभी अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। खास बात यह रही कि, इस पार्टी में मशहूर सिंगर मीका सिंह, शान, विशाल, कॉमेडियन भारती सहित अन्य कलाकार शामिल हुए जो कपिल के करीबी हैं। यहां कुछ तस्वीरों को आप देख सकते हैं। इस मौके पर कपिल की पत्नी गिन्नी भी खास तौर पर मौजूद थी।

    इन तस्वीरों को मीका सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

    इस तस्वीर में देख सकते हैं कि मीका और विशाल इस म्यूजिकल इवनिंग को काफी एंजॉय कर रहे हैं। 

     

    आपको बता दें कि, मीका सिंह ने इस म्यूजिकल इवनिंग की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने यहां पर खूब एंजॉय किया। पहली बार हुआ जब इतने टेलेंटेड लोगों के साथ इतना अच्छा समय बिताया। थैंक्यू भाजी इस साउलफुल इवनिंग के लिए। तो अब अगली पार्टी कौन दे रहा है।  

    इस ट्विट के जवाब में कपिल शर्मा ने लिखा कि बहुत मेमोरेबल नाइट रही पाजी, आने के लिए धन्यवाद

    यह भी पढ़ें: साऊथ की इस सनसनी का बॉलीवुड में बड़ा धमाका, परेश रावल के बेटे की एंट्री

    यह भी पढ़ें: Box Office: विदेशों में भी विक्की का धावा, उरी को अब तक इतने करोड़