Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली के बाद एक और बड़ा धमाका करेंगे राजामौली

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 08:18 AM (IST)

    फिल्म के डायलॉग साईं माधव बुर्रा और मदन कार्की द्वारा लिखे गए हैं और एडिटिंग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म एडिटर श्रीकर प्रसाद द्वारा की जाएगी।

    बाहुबली के बाद एक और बड़ा धमाका करेंगे राजामौली

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी मेगा फिल्म आरआरआर का दूसरा शेड्यूल आज से शुरू हो गया है। युवा टाइगर एनटीआर और मेगा पॉवरस्टार राम चरण अभिनीत, आरआरआर बहुचर्चित फिल्म में से एक है। 

    आरआरआर ने नवंबर में दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से प्रभास, राणा दग्गुबाती, कल्याण राम, कोराताला शिवा, बोयापति श्रीनू, वामशी पेडिपल्ली, वेंकी एटलुरी, सुरेश बाबू, अल्लू अरविंद, शोबु यारलागड्डा, केएल नारायण और श्याम प्रसाद रेड्डी इत्यादि जैसे सबसे प्रमुख नामों की उपस्थिति में फिल्म की शूटिंग की शुरुवात की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली फ्रैंचाइज़ी की भारी सफलता के बाद, एसएस राजामौली एक और बहुभाषी फिल्म बना रहे हैं, जिसे राष्ट्रीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म के साथ, निर्माता एसएस राजामौली की आखिरी फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' की भव्यता को पार करते हुए एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरे शेड्यूल की घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा," Back on the sets! The second schedule starts, today. #RRR। 

    बता दें कि, फिल्म के डायलॉग साईं माधव बुर्रा और मदन कार्की द्वारा लिखे गए हैं और एडिटिंग राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म एडिटर श्रीकर प्रसाद द्वारा की जाएगी। एसएस राजामौली की इस फिल्म में उनकी ड्रीम टीम एक बार फिर एक साथ काम करते हुए नज़र आएगी जो इससे पहले बाहुबली सीरीज़ में एक साथ काम कर चुके है। इस टीम में विजयेंद्र प्रसाद जैसे नामी-गिरामी नाम शामिल हैं जिन्होंने कहानी लिखी है, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रामा राजामौली, वीएफएक्स सुपरवाइज़र वी श्रीनिवास मोहन, एमएम केरावनी का म्यूजिक, साबू सिरिल का प्रोडक्शन डिज़ाइन और केके सेंथिल कुमार सिनेमेटोग्राफ़ी की है। डी पार्वती द्वारा प्रस्तुत, इस फिल्म को डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया जाएगा, डीवीवी दानय्या के साथ स्क्रीनप्ले और एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: साऊथ की इस सनसनी का बॉलीवुड में बड़ा धमाका, परेश रावल के बेटे की एंट्री

    यह भी पढ़ें: Box Office: विदेशों में भी विक्की का धावा, उरी को अब तक इतने करोड़