War 2 Advance Booking: यूएस में ऋतिक-एनटीआर की फिल्म की प्री-सेल का नहीं चल रहा जादू, खाली पड़े हैं हॉल
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 अगस्त 14 को थिएटर्स में रिलीज होगी। थिएटर में दस्तक देने के 10 दिन पहले ही वाईआरएफ की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर वॉर 2 की एडवांस बुकिंग विदेशी मार्केट में शुरू हो गई है। अमेरिका में फिल्म के दो लीड कलाकारों ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्टार पावर का फायदा उठाते हुए टिकटों की प्री-सेल शुरू कर दी गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 अमेरिका में कई जगहों पर एक दिन पहले ही रिलीज हो जाएगी यानि बुधवार 13 अगस्त को इसका प्रीमियर होगा। इसके 10 दिन पहले अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि शुरुआत वैसी नहीं रही जैसी यशराज फ़िल्म्स ने उम्मीद की थी।
इसकी वजह हिंदी सिनेमा में पेड प्रीव्यू हो सकता है क्योंकि फैंस भी फिल्म को पहले दिन या पहले वीकेंड में ही देखना पसंद करते हैं। साउथ में खासकर तमिल और तेलुगु सिनेमा में प्रीमियर शो का चलन है, जहां बड़े सितारों वाली फिल्मों के लिए इन शो को अच्छा रिएक्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- War 2 का पहला गाना 'आवां जावां' हुआ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने कियारा-ऋतिक की केमिस्ट्री में लगाए चार-चांद
वॉर 2 का प्रीमियर अमेरिका में शुरू
वॉर 2 की अमेरिका में प्री-सेल शुरू होने के लगभग एक दिन बाद तेलुगु वर्जन ने अच्छी कमाई की है लेकिन हिंदी में यह काफी कम है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक वाईआरएफ अमेरिका में पेड प्रीव्यू के लिए 900 स्क्रीन्स पर वॉर 2 (हिंदी) रिलीज कर रहा है। तेलुगु 360 की रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह तक इन 900 जगहों पर केवल 1600 टिकट ही बिके हैं, यानी कई हॉल खाली हैं।
तेलुगु का परफॉर्मेंस बेहतर
जूनियर एनटीआर की स्टार पावर के दम पर तेलुगु वर्जन का परफॉर्मेंस काफी बेहतर है। वॉर 2 (तेलुगु) के शो पहले ही अच्छी संख्या में दर्शकों की संख्या दिखा रहे हैं, और बुधवार के प्रीमियर तक अमेरिका में इसकी कमाई $100,000 को पार कर गई है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका में अपनी रिलीज को सही ठहराने के लिए वॉर 2 को तेलुगु प्री-सेल में $1 मिलियन का आंकड़ा पार करना होगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2, 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है। इस फिल्म में ऋतिक सुपर स्पाई कबीर की भूमिका में हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक भारतीय जासूस की भूमिका में। दोनों एक दूसरे से उलझते रहते हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।