Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे के ऑन होते ही Hrithik Roshan के साथ होती है ये दिक्कत? War 2 एक्टर ने बताई अपनी कमी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    वॉर 2 एक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित किया गया है। यह वाई.आर.एफ. स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर अपनी कमी के बारे में बताया।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी वॉर 2 (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 (War 2) के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और यश लीड रोल में नजर आएंगे। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में कृष 4 का निर्देशन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान को करनी चाहिए थी ये फिल्म?

    हाल ही में श्रीलंका में एक कार्यक्रम में, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने सफर के बारे में अनोखी बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने कहा,"मैंने 'दिल चाहता है' के लिए मना कर दिया था और '3 इडियट्स' के लिए भी। लेकिन मुझे लगता है कि आमिर खान इन दोनों फिल्मों के लिए सही विकल्प थे। इन दोनों फिल्मों का एक भाग्य था।" ये दोनों ही रोल आमिर खान के पास गए और फिल्म सुपरहिट हुईं।

    यह भी पढ़ें- War 2 Advance Booking: यूएस में ऋतिक-एनटीआर की फिल्म की प्री-सेल का नहीं चल रहा जादू, खाली पड़े हैं हॉल

    ऋतिक ने बताई अपनी एक पुरानी आदत

    इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक अजीबोगरीब आदत के बारे में भी बताया। एक्टर ने बताया कि वो कैमरा बंद होते ही अपने डायलॉग्स और कोरियोग्राफी भूल जाते हैं। एक्टर ने कहा,'अगर मैं असल जिंदगी में कैमरे के सामने नहीं होता,तो मुझे अपने डायलॉग्स कभी याद नहीं रहते। दूसरी, बदकिस्मती,'मेरे डांस स्टेप्स'। कैमरे से दूर होते ही मुझे दोनों ही याद नहीं रहते। यह अविश्वसनीय है।"

    वॉर 2 का गाना है आवां जवान

    डांस की बात करते हुए, ऋतिक ने अपनी को-एक्टर कियारा आडवाणी के साथ वॉर 2 के आने वाले गाने "आवां जवान" के रिहर्सल के बारे में भी बात की। ऋतिक ने कहा,"यह वाकई एक आसान स्टेप था। लेकिन किसी वजह से जब कियारा और मैं रिहर्सल कर रहे थे तो हमें अपने हाथों और पैरों को मिलाने में दिक्कत हो रही थी। मुझे उसकी तरह मूव करना था, उसे मेरी तरह। इसलिए,आसान होते हुए भी, एक-दूसरे से मैच करने की कोशिश में यह मुश्किल हो गया।"

    अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2 में जूनियर एनटीआर खलनायक के अवतार में नजर आएंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Coolie Trailer: 'कुली' क्यों है 'वॉर 2' से बेहतर, इन 5 कारणों से रजनीकांत पड़ेंगे ऋतिक रोशन पर भारी