'उनकी फिल्म फ्लॉप होती है तो... ', हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर Wamiqa Gabbi ने उठाया सवाल
फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच सैलरी में असमानता एक बड़ा मुद्दा रहा है। एक्ट्रेसेज खुलकर इस असमानता के बारे में बात करती रहती हैं। हाल ही में भूल चूक माफ फेम एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने इस बारे में अपनी राय रखी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वामिका गब्बी पंजाबी सिनेमा के बाद अब बॉलीवुड में छा गई हैं। 2007 में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट से डेब्यू करने वालीं वामिका इन दिनों लेटेस्ट हिट मूवी भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) में दिखाई दे रही हैं।
फिल्म की सफलता के बीच वामिका गब्बी ने एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच पेय गैप यानी सैलरी में असमानता के मुद्दे पर बात की है। फिल्मी गलियारों में हमेशा से ही हीरो को हीरोइनों से ज्यादा फीस दी जाती है। उनका मानना है कि हीरो में दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की क्षमता होती है। मगर वामिका ऐसा नहीं मानती हैं।
पेय डिस्पैरिटी पर बोलीं वामिका
वामिका गब्बी ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया की फीस की असमानता ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया। बकौल एक्ट्रेस, "फैक्ट है कि सैलरी असमानता मौजूद है लेकिन मुझे परेशान नहीं करता है। मगर यह भावना है कि आप एक महिला हैं और आपको कम पैसे मिलेंगे और ऐसा ही है। तर्क यह है कि एक पुरुष अभिनेता इतने सारे दर्शकों को आकर्षित कर सकता है, लेकिन आप नायिका के बिना फिल्म नहीं बना सकते। मुझे इसके पीछे का तर्क समझ में नहीं आता। कभी-कभी वे एक नायक को लेते हैं और बहुत सारे पैसे देते हैं और फिर फिल्म नहीं चलती। उनकी फीस पर असर क्यों नहीं पड़ता?"
यह भी पढ़ें- 'नस काट लूंगी...' इस एक्ट्रेस ने Shah rukh Khan के साथ पहली मुलाकात में किया था मजाक, डर गए थे सेट पर मौजूद लोग
बिना हीरोइन के नहीं बनती फिल्म
भूल चूक माफ एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने आगे कहा, "मैं उस पैसे को कमाने के लिए अलग-अलग तरीके खोजना चाहती हूं। मैं इसे क्रिएटिव तरीके से करना चाहती हूं जहां मैं खुश महसूस करूं और अपने लिए फीस के अंतर को कम कर सकूं। मैं इस फैक्ट से इनकार नहीं कर सकती कि फीस में असमानता है। कोई भी ‘मेल सेंट्रिक’ फिल्म फीमेल लीड के बिना नहीं चल सकती।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।