'नस काट लूंगी...' इस एक्ट्रेस ने Shah rukh Khan के साथ पहली मुलाकात में किया था मजाक, डर गए थे सेट पर मौजूद लोग
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ बड़ी मुसीबत में फंस गई है। फिल्म थिएटर और ओटीटी रिलीज के मामले में फंस गई। हालांकि अब ये मामला क्लियर हो गया है और मूवी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस मूवी की एक्ट्रेस शाह रुख खान की इतनी बड़ी फैन थी कि उन्हें सामने देखकर वो होश खो बैठी।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फैंस और उनका अपने फेवरेट एक्टर के प्रति जुनून एक अलग ही लेवल पर होता है। कुछ फैंस अपने फेवरेट स्टार को लेकर इतने क्रेजी होते हैं कि हमेशा उनके मिलने का इंतजार करते रहते हैं। वहीं सोच कर देखिए अगर आपके सामने सुपरस्टार शाह रुख खान हो तो फिर आप अपने आपको कैसे कंट्रोल करेंगे।
शाह रुख खान से कैसी थी पहली मुलाकात?
लेकिन अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ ऐसा नहीं था। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वामिका ने बेबी जॉन के मुहूर्त पर सुपरस्टार के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और कहा कि यह बहुत अजीब था।
यह भी पढ़ें: इस वजह से सक्सेसफुल हुई थीं Shah rukh Khan की Jawan और Pathaan, एक गुरु जी की मदद ने किया कमाल
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में वामिका ने इस मामले पर बात की। शाह रुख खान जवान में पहली बार एटली के साथ काम कर रहे थे। उस दौरान वो निर्देशक की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' के मुहूर्त के लिए आए थे।
वामिका ने दी थी नस काटने की धमकी
शाह रुख की सेट पर मौजूदगी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक तरफ जहां वामिका और उनके भाई हार्दिक पीछे खड़े होकर चर्चा कर रहे थे कि अगर शाह रुख उनके पास आए तो वे क्या कहेंगे। उनके भाई ने मजाक में कहा, 'नस काट दें' और वे हंस पड़े।
सेट पर अचानक से छा गई चुप्पी
वहीं सेट से अलविदा कहते समय शाह रुख अचानक से वामिक के पास पहुंच गए और उन्हें गुडलक कहने लगे। सोचिए क्या हुआ होगा? वामिका ने कहा,"शाह रुख ने कहा,'ठीक है,बाय' और मैंने कहा,'आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा,सर, मेरा भाई मुझे अपनी कलाई काटने का सुझाव दे रहा था, लेकिन जाहिर है कि मैं ऐसा नहीं करूंगी।' 10 सेकंड के लिए एकदम चुप्पी छा गई। हर कोई चुप हो गया और शाह रुख चले गए। उनके जाने के बाद, प्रोडक्शन से एक व्यक्ति मेरे पास दौड़ता हुआ आया और बोला, 'क्या आपने अभी अपनी कलाई काटने की बात कही है?' मेरा भाई चौंक गया। मुझे सच में लगा कि शाह रुख इसे समझेंगे, लेकिन वह नहीं समझे।"
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर, भूल चुक माफ 23 मई को थिएटर में रिलीज होगी। करण शर्मा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म तब विवादों में आ गई थी जब निर्माता दिनेश विजान ने घोषणा की थी कि फिल्म 9 मई को अपनी थिएटर रिलीज को छोड़कर 16 मई को प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।