बेटा बॉलीवुड को गटर बताता है और खुद Shah rukh यहीं VIP ट्रीटमेंट लेते हैं, एक्टर के दोस्त का किंग खान पर बयान
विवेक वासवानी (Viveck Vaswani) ने अपने दोस्त शाह रुख खान (Shah rukh Khan) के साथ दोस्ती की अनमोल यादें बताईं। उनकी पहली मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई थी। इसके अलावा विवेक वासवानी ने आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) पर भी अपनी राय रखी। हालांकि वासवानी सीरीज में बॉलीवुड के चित्रण से नाराज नजर आए।
-1762424710667.webp)
बैड्स ऑफ बॉलीवुड में शाह रुख खान (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इस समय शाह रुख खान (Shah rukh Khan) की गिनती बॉलीवुड किंग के तौर पर होती है। लेकिन मेगास्टार बनने से पहले एक न्यूकमर के तौर पर जब एक्टर बॉलीवुड में आए थे तो उनके सपने अलग थे। उन शुरुआती दिनों में, अभिनेता, लेखक और निर्माता विवेक वासवानी ने ही उनकी मदद की थी।
विवेक वासवानी हैं शाह रुख के करीबी दोस्त
जब शाह रुख के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, तो वासवानी ने ही उनके लिए अपने दरवाजे खोले और उन्हें घर दिया, एक ऐसा सम्मान जिसे सुपरस्टार ने सालों से सराहते आ रहे हैं। अब, जब शाह रुख खान हाल ही में 60 साल के हुए तो वासवानी ने अपनी पुरानी दोस्ती और आर्यन खान की पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉलीवुड को जिस तरह से दिखाया गया, उस पर अपना रिएक्शन दिया। रेडियो नशा ऑफिशियल से बात करते हुए, वासवानी ने शो में फिल्म इंडस्ट्री के चित्रण पर अपनी निराशा साझा की।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की उम्र को लेकर शशि थरूर को हुआ शक, बॉलीवुड के बादशाह ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब
-1762425183743.jpg)
"मुझे लगा कि जब शाह रुख इंडस्ट्री में आए, तो अजीज मिर्जा और निर्मला ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया। मैंने और मेरी मां ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया। अब उसे ये अहसास कब हुआ कि बॉलीवुड गटर है और यहां सब लोग गंदे हैं।
हमने उसे बहुत अच्छे से ट्रीट किया - विवेक वासवानी
वासवानी ने याद किया कि कैसे जब शाह रुख इंडस्ट्री में नए-नए आए थे तो उन्हें बहुत कोमल हाथों से ट्रीट किया गया। उन्होंने बताया कि पहले वो कफ परेड में रहते थे और जब उनकी शादी हो गई तो अजीज ने बांद्रा में उन्हें घर दिया। अजीज के भाई हरुन ने भी उन्हें अपने भाई की तरह प्यार दिया। मैं भी उन्हें अपना भाई मानता था। मेरे घर में वो लगभग दो साल रहा तो कहने का हक तो बनता है। तो फिर इंडस्ट्री को पूरी तरह निगेटिविटी क्यों दिखाया जा रही है? कम से कम एक अच्छा किरदार क्यों नहीं दिखाया गया?'
-1762425312576.jpg)
सीरीज के कैमियो की हुई तारीफ
वासवानी ने आगे कहा,'अब ये शाह रुख आकर बताएं कि उन्हें ऐसा क्यों लगा। क्या मैंने उन्हें किसी तरह से ये सोचने के लिए मजबूर किया कि बॉलीवुड खराब जगह है। एक लड़के को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। एक नेपो किड ना होने के बावजूद लोगों ने उन्हें वहीं प्यार और मोहब्बत दी।' हालांकि वासवानी ने आर्यन खान के डायरेक्शन और फिल्म में दिखाए उनके कैमियो की तारीफ की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।