Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रानी मुखर्जी को मिली वैनिटी...मैंने बाथरूम में बदले कपड़े', Vivek Oberoi ने बताया फिल्म साथिया का किस्सा

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 06:19 PM (IST)

    भले ही विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इंडस्ट्री छोड़कर बिजनेसमैन बन चुके हैं लेकिन आज भी आज दिन बॉलीवुड के गलियारों में उनका आना जाना लगा ही रहता है। हाल में एक्टर ने फिल्म साथिया का एक किस्सा शेयर किया जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थीं। एक्टर ने बताया कि उन्हें कपड़े बदलने की जगह तक नहीं मिलती थी।

    Hero Image
    विवेक ओबेरॉय ने बताया साथिया का किस्सा

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय फिल्म साथिया के बाद से अचानक रातों रात सेंसेशन बन गए। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म के जुड़ी कई किस्से शेयर किए। एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें कई सारे चैलेंजेस का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक ने बताया की जब डायरेक्टर शाद अली उनके पास फिल्म लेकर आए थे तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था क्योंकि वो पहले से ही फिल्म कंपनी साइन कर चुके थे।

    साथिया के लिए कर दिया था मना

    हालांकि चीजें तब बदलीं जब शाद ने उन्हें तमिल फिल्म अलाइपायुथे का एक टेप दिखाया, जिस पर साथिया आधारित थी। विवेक ने आगे कहा,“शाद अली मेरे लिए बचपन के दोस्त की तरह थे। उसने एक दिन मुझे फोन किया और कहा कि वह मुझे कुछ दिखाना चाहते हैं। उन्होंने मुझे अलाइपायुथे (Alaipayuthey) नाम की एक तमिल फिल्म का टेप दिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि वह फिल्म बना रहे हैं और चाहते हैं कि मैं मैडी की भूमिका निभाऊं। तब मैं कंपनी कर रहा था, इसलिए मैंने नहीं कह दिया। हालांकि अलाइपायुथे देखने के बाद मैंने ये तय किया कि मैंये करना चाहता हूं। अंत में मैं रो रहा था। मैंने मिस्टर वर्मा से बात की। फिर आखिरकार मैंने साथिया साइन कर ली।"

    यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi ने ऐश्वर्या राय और सलमान खान को लेकर किया कमेंट, ब्रेकअप को लेकर दे दी ऐसी सलाह

    विवेक को सेट पर कोई नहीं जानता था

    इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान आए चैलेंजेस पर भी बात की। उन्होंने बताया कि साथिया एक छोटे बजट की फिल्म थी और चूंकि वो एक न्यू कमर थे इसलिए उन्हें इतनी सुविधाएं नहीं दी गईं। वैनिटी वैन केवल रानी मखर्जी के लिए था जबकि मैं रेस्टोरेंट के बाथरूम या होटल के वॉशरूम में जाकर कपड़े बदलता था। किसी को नहीं पता था कि मैं कौन हूं। मैं ट्राइपॉड अपने कंधों पर रखकर क्रू के साथ चलता था। मैं अखबार बिछाकर बेंच पर सो जाता था ताकि अगले दिन फ्रेश दिखूं।

    हालांकि साथिया की शूटिंग के वक्त कंपनी रिलीज हो चुकी थी। इसके बाद मैं चंदू भाई के नाम से फेमस हो गया। नतीजा ये हुआ कि एक बार शूटिंग के दौरान 2000 फैंस ने हमें घेर लिया था जिसके लिए बाद में पुलिस बुलानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: 'बर्थडे पर फूल आने बंद हुए समझो गया स्टारडम...' Vivek Oberoi ने इंडस्ट्री की सच्चाई पर बोले कड़वे बोल