Anurag Kashyap Vs Vivek Agnihotri: कंतारा को लेकर भिड़े अनुराग और विवेक, द कश्मीर फाइल्स के मेकर ने दी चुनौती
Anurag Kashyap Vs Vivek Agnihotri अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री दोनों ही हिंदी सिनेमा के ऐसे निर्देशक हैं जो अपनी बात को सामने रखने से बिल्कुल भी नहीं पीछे हटते। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा को लेकर हाल ही में दोनों में जुबानी जंग छिड़ गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। Anurag Kashyap Vivek Agnihotri Twitter Fight Over Kantara: बॉलीवुड के दो बहु-प्रतिभाशाली निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)और अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई है। हाल ही में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बयान दिया था कि कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं। जिसके बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के इस बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस पर अपनी असहमति जताई। विवेक द्वारा किए गए ट्वीट के बाद अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपना प्वाइंट सामने रखा और उनकी फिल्म को लेकर तंज कस दिया, जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हो गई।
विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के बयान पर जताई असहमति
विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के द्वारा पुष्पा और कांतारा पर दिए गए बयान के बाद एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में निर्देशक ने दोबारा के मेकर अनुराग कश्यप के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बॉलीवुड पर दिए गए इस बयान से पूरी-पूरी तरह से असहमत हूं माय लॉर्ड। क्या आप इससे सहमत हैं? उनके इस ट्वीट पर तुरंत ही पलटवार करते हुए निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर इसमें आपकी गलती नहीं है। आपकी फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है, जैसे आपकी मेरी बातचीत पर ट्वीट है। आपका और आपकी मीडिया का भी एक जैसा हाल है। कोई नहीं अगली बार थोड़ा सीरियस रिसर्च कर लेना'।
विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप की दोबारा पर मारा ताना
अनुराग कश्यप द्वारा फिल्म की रिसर्च पर किए गए इस ट्वीट के बाद विवेक अग्निहोत्री खुद को नहीं रोक और उन्होंने निर्देशक के ट्वीट का जवाब देते हुए तापसी स्टारर उनकी फिल्म 'दोबारा' पर तंज कस दिया। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर चल रही इस जुबानी जंग में ट्वीट करते हुए लिखा, 'भोलेनाथ, आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)का चार साल का रिसर्च सब झूठा था। गिरिजा टीकू, बीके गंगू , एयरफोर्स किलिंग, नदिमार्ग सब झूठा था। 700 पंडितों के वीडियो सब झूठे थे। हिंदू कभी मरे ही नहीं। आप प्रूव कर दो, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी'।
दो हिस्सों में बंटे सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया पर शुरू हुई जुबानी जंग के बीच यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोगों ने अनुराग कश्यप की बात को सही बताया, तो वही कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री का समर्थन किया। आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप दोनों ही फिल्म जगत के ऐसे निर्देशक हैं, जो न सिर्फ हार्ड हिटिंग फिल्में बनाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी किसी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।