Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की दबंग 3 में आएगा ये विलेन, पहले से ही है सुपरस्टार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 11:46 AM (IST)

    सलमान खान की दबंग 3 में ये स्टार विलेन का रोल निभाएगा l क्या आपको पता है वो कौन है l

    सलमान खान की दबंग 3 में आएगा ये विलेन, पहले से ही है सुपरस्टार

    मुंबई। सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाईजी दबंग का तीसरा भाग शुरू होने में वक्त लग रहा था क्योंकि सलमान खान अपने दूसरे निर्माताओं की फिल्मों को पूरा करना चाहते थे लेकिन अब बाकी काम ख़त्म तो दबंग फिर मैदान में आ रहा है। और साथ ही लेकर आ रहा है साऊथ का एक सुपरस्टार, उन्हीं की तरह अपने अखाड़े का सुल्तान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में कन्नड़ के स्टार सुदीप मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे l सलमान और सुदीप काफ़ी समय से एक साथ काम करने की योजना बना रहे थे लेकिन अब जा कर वो सफ़ल हो सकी है l वैसे इसका इशारा हाल ही में मिला था जब सलमान खान ने सुदीप की आने वाली फिल्म पहलवान के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था l

    सलमान खान के भाई अरबाज़ ने कुछ दिन पहले कन्फर्म किया है कि दबंग 3 का पहला शेड्यूल इस साल अप्रैल महीने से शुरू होगा। बिग बॉस 12 ख़त्म हो चुका है और भारत की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग बाकी है। उसके बाद सलमान खान दबंग 3 शुरू करेंगे। अरबाज़ के मुताबिक अभी लोकेशन देखने के काम चल रहा है और जल्द ही उसे फाइनल कर लिया जाएगा। साथ ही बाकी की स्टार कास्ट भी। दबंग 3 में भी सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान दबंग 3 को इसी साल के अंत में रिलीज़ कर सकते हैं।

    ख़बर है कि सलमान और सुदीप मिल कर काफ़ी धमाल करेंगे हालांकि सुदीप का किरदार पूरी तरह विलेन का नहीं बल्कि ग्रे शेड्स में होगा l फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होकर करीब 100 दिन तक चलेगी l जानकारी के मुतबिक दबंग 3 के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने कुछ दिनों पहले सुदीप को उनके रोल के बारे में सुनाया था और उन्होंने सहमति दे दी है l पहले इस तरह की खबर आ रही थी कि दबंग 3 में एक नहीं दो दो विलेन होंगे और दूसरे विलेन के लिए तेलुगु स्टार जगपति बाबू को कास्ट करने की योजना है जो इन दिनों अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग कर रहे हैं l लेकिन दबंग टीम से जुड़े लोगों ने इसे गलत बताया है l

    इस साल सबसे पहले सलमान खान की भारत आएगी, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और दिशा पटानी हैं। अली अब्बास ज़फर की ये फिल्म कोरिया की फिल्म ओड टू फादर का रीमेक है। सलमान खान की पिछली दोनों दबंग फिल्मों में से एक को अभिनव कश्यप और दूसरे को उनके भाई अरबाज़ ने डायरेक्ट किया था लेकिन बार दबंग का निर्देशक बदल दिया गया है। प्रभुदेवा इस बार डायरेक्ट करेंगे ,जिन्होंने साल 2009 में सलमान खान को फिल्म वांटेड में डायरेक्ट किया था और उसी फिल्म के बाद से सलमान खान की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उसके बाद से वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही गए l

    यह भी पढ़ें: Box Office: 'उरी' का हफ़्ता पूरा, कर दिया कमाई का धमाका, अब तक इतने करोड़