कभी जूनियर आर्टिस्ट होते थे Nawazuddin Siddiqui, जानें- कैसे मिलता है ये काम और करनी होती है क्या तैयारी?
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में हीरो और हीरोइन के अलावा अक्सर बाकी कलाकार नजरअंदाज हो जाते हैं। ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने Junior Artist बनकर करियर की शुरुआत की और आज बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। जूनियर आर्टिस्ट का काम देखने में जितना सरल लगता है असल में उनकी कास्टिंग उतनी आसान नहीं होती। चलिये जानते हैं कि आखिर जूनियर आर्टिस्ट कैसे बना जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में हम अक्सर हीरो और हीरोइन को डांस करते या कोई स्टंट सीन परफॉर्म करते देखते हैं। कभी कोर्ट रूम में बैठा व्यक्ति, तो कभी हीरो की बाइक पर बैठा कोई व्यक्ति। शादी के सीन में सजे धजे नजर आते बाराती हों या हीरोइन की सहेली के ग्रुप में कुछ लड़कियां, फिल्मों में इस तरह के छोटे रोल निभाने वाले बहुत से कलाकार होते हैं, जिन्हें जूनियर आर्टिस्ट के नाम से जाना जाता है।
जूनियर आर्टिस्ट बनकर इन सितारों ने की शुरुआत
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो कभी जूनियर आर्टिस्ट का काम किया करते थे और आज करोड़ों में कमा रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों में छोटे रोल से शुरुआत की थी। इसी तरह कभी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे। उन्होंने 'ताल' में बैकग्राउंड डांसर का काम किया है।
किसी भी सीन का अहम हिस्सा होते हैं जूनियर आर्टिस्ट
किसी भी फिल्म को हिट बनाने में स्टोरी का बहुत योगदान होता है। उसी तरह किसी भी सीन को पूरा करने में जूनियर आर्टिस्ट की प्रेजेंस भी जरूरी होती है। फिल्मों की तरह ही टीवी शो में भी जूनियर आर्टिस्ट की जरूरत सीन के अनुसार काफी होती है। आउटडोर शूटिंग में या किसी गाने या भीड़ वाले सीन का अहम हिस्सा होते हैं। जूनियर आर्टिस्ट के रोल की कई वैरायटी होती है। वहीं, इन जूनियर आर्टिस्ट का काम भी एक दूसरे से अलग होता है। मगर सवाल ये है कि जूनियर आर्टिस्ट बनते कैसे हैं। इन्हें काम कौन देता है। तो चलिए हम बताते हैं आपको जूनियर आर्टिस्ट से जुड़ी कुछ बातें।
कैसे मिलता है जूनियर आर्टिस्ट का काम?
सीन की लेंथ के अनुसार, डायरेक्टर तय करता है कि कितने जूनियर आर्टिस्ट चाहिए। फिर इसके लिए जूनियर आर्टिस्ट सप्लायर या उससे जुड़े एसोसिएशन से सम्पर्क किया जाता है। जूनियर आर्टिस्ट को उनके शारीरिक गठन, रंग, वजन के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया जाता है। कभी-कभी किसी सीन के लिए इन आर्टिस्ट को भी ऑडिशन देना होता है।
सदस्यता लेनी होती है जरूरी
जूनियर आर्टिस्ट का काम पाने के लिए जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता लेना जरूरी होता है। इसके लिए फॉर्म भरकर फीस देनी होती है।
कितना मिलता है वेतन?
जूनियर आर्टिस्ट का वेतन उनके काम के अनुसार तय होता है। इन्हें डेली बेसिस पर और शिफ्ट के अनुसार काम करना होता है। इसलिए वेतन भी इसी अनुसार तय होता है। इन्हें हर दिन मिलने वाला वेज जूनियर आर्टिस्ट द्वारा तय मानकों के हिसाब से मिलता है। अगर कोई आउटडोर शूटिंग के लिए सीन कर रहा है, तो उसे अतिरिक्त वेतन मिलता है।
अलग-अलग टाइप के होते हैं जूनियर आर्टिस्ट
जूनियर आर्टिस्ट अलग-अलग तरह के होते हैं। कोई बैकग्राउंड डांसर वाला जूनियर आर्टिस्ट होता है, तो कोई स्टंट सीन परफॉर्म करने वाला जूनियर आर्टिस्ट।
ऐसे समझिये जूनियर आर्टिस्ट का काम
मान लीजिए एक रैली का सीन है और उसमें बहुत सी तादाद में लोग हैं। इसमें मुख्य कलाकार के साथ कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं। इसके अलावा भीड़ में दिखने वाले बाकी लोग जूनियर आर्टिस्ट हो सकते हैं। इसमें कोई मुख्य किरदार के पीछे, तो कोई एक डायलॉग बोलते हुए भी नजर आ सकता है। जूनियर आर्टिस्ट को लेते हुए फिल्म का कोई सीन पूरा जरूर किया जाता है, लेकिन उनका नाम क्रेडिट में मेंशन नहीं होता।
भीड़ का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर ऐसे सीन में जूनियर आर्टिस्ट की जरूरत है, जहां उसे कुछ बोलना है या उसका अकेले का सीन है, तो ऑडिशन लिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Rakul-Jackky Wedding: सिख रीति-रिवाज से हुई शादी, संगीत सेरेमनी से शिल्पा शेट्टी का धमाकेदार वीडियो आया सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।