Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakul-Jackky Wedding: सिख रीति-रिवाज से हुई शादी, ऑफिशियली मिसेज भगनानी बनीं रकुल प्रीत सिंह, देखें फोटो

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 06:18 PM (IST)

    Rakul-Jackky Wedding बी टाउन के खूबसूरत कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज के बाद से मिस्टर एंड मिसेज भगनानी कहलाएंगे। गोवा में कपल के प्री-वेडिंग फंकशन्स और शादी रखी गई। रकुल और जैकी दो रीति-रिवाजों से शादी कर रहे हैं। एक शादी सिख रिवाज से और दूसरी सिंधी रिवाज से होनी है। सोशल मीडिया पर शादी की इनसाइड झलक सामने आई है।

    Hero Image
    रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rakul Preet Singh - Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड के क्यूट कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के विजुअल्स देखने के लिए फैंस बेताब हैं। कपल की शादी के सभी फंक्शन्स गोवा में आयोजित किए गए हैं। धूम धड़ाके और जश्न के बीच फंक्शन से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) का वीडियो सामने आया है। वहीं, रकुल और जैकी की शादी की खबर भी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख रीति-रिवाज से की शादी

    कपल ने पंजाबी स्टाइल में शादी कर ली है। अब दोपहर 3 बजे के बाद कपल सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा। हालांकि, शादी की खबर पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन आना बाकी है।

    शादी का इनसाइड वीडियो आया सामने

    रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की इन दिनों खूब चर्चा है। फैंस सोशल मीडिया पर हर एक अपडेट के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। मंगलवार को रकुल की मेहंदी सेरेमनी रखी गई, जिसकी कई झलकियां सामने आ चुकी हैं। रकुल ने अपने हाथों पर जैकी के नाम की मेहंदी लगवाई। वहीं, संगीत सेरेमनी की भी कुछ खूबसूरत झलकियां सामने आ चुकी हैं। 

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने संगीत फंक्शन में जमकर डांस किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल ने 'मुंडियन बच के रही' पर डांस किया। शिल्पा और राज की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से भरी संगीत नाइट का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस संगीत सेरेमनी को एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने होस्ट किया था। 

    संगीत सेरेमनी के लिए ड्रेस कोड

    संगीत सेरेमनी के लिए ड्रेस कोड रखा था। सभी मेहमानों को शिमरी ड्रेस में आने के लिए कहा गया था। शादी को और खास बनाने के लिए जैकी ने रकुल के लिए स्पेशल सॉन्ग तैयार किया है, जिसमें उनकी पूरी लव स्टोरी होगी।

    भूमि पेडनेकर ने की बहन संग मस्ती

    भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने मेहंदी की फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने भूमि के साथ मस्ती भरे पल की एक झलक भी दिखाई है। 

    दो रीति-रिवाज से होगी शादी

    रकुल और जैकी दो रीति-रिवाज से शादी करेंगे। पहली बार में कपल पंजाबी रीजि-रिवाज से शादी करेगा। 

    यह भी पढ़ें: Rakul-Jackky Wedding: एक नहीं, दो बार शादी करेंगे रकुल और जैकी की शादी, पढ़ें वेडिंग का पूरा शेड्यूल