Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने आर्यन खान को दी थी ऐसी सलाह, आज भी याद करते हैं किंग खान

    Updated: Tue, 28 May 2024 06:25 PM (IST)

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की क्रिकेट टीम ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में झंडे गाड़ दिए है। सभी टीमों को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 की विजेता बनी है। अपनी टीम की जीत पर शाह रुख खान ने जमकर जश्न मनाया था। स्टेडियम से एक्टर के कई वीडियो और फोटो भी वायरल हुए थे।

    Hero Image
    शाह रुख खान संग की पार्टी वीरेंद्र सहवाग को आई याद, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान अपनी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न मना रहे हैं। हाल ही में उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की विजेता बनी है।

    सोशल मीडिया पर पहले ही स्टेडियम से शाह रुख खान, गौरी खान और सुहाना खान के जश्न के फोटो वायरल हो चुके हैं। इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक इंटरव्यू ध्यान खींच रहा है, जिसमें उन्होंने शाह रुख खान और आर्यन खान को लेकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरेंद्र सहवाग ने भारत की विश्व कप जीत के बाद शाह रुख और उनके बेटे आर्यन के साथ मनाए गए जश्न को याद किया। उन्हें आर्यन खान से की गई बात आज तक याद है।

    यह भी पढ़ें- KKR की जीत के बाद पार्टी करने निकल पड़ीं सुहाना खान, BFF अनन्या-शनाया संग ट्रॉफी पकड़े खिंचवाई ग्लैमरस फोटो

    सहवाग को याद आई आर्यन संग मुलाकात

    वीरेंद्र सहवाग ने फीवर एफएम के बियॉन्ड द बाउंड्री पॉडकास्ट पर बात करते हुए खुलासा किया कि जब भारत ने विश्वकप जीता था, उस साल पार्टी में शाह रुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ शामिल हुए थे। सहवाग ने बताया कि पार्टी में सभी लोग सुपरस्टार के आसपास जमा हो गए थे। तभी उनकी नजर एक कोने में अकेले बैठे आर्यन खान पर पड़ी।

    यह भी पढ़ें- KKR की जीत पर रोमांटिक हुए Shah Rukh Khan, लाखों की भीड़ में पत्नी गौरी खान को किया 'किस', देखें वीडियो

    आर्यन को सहवाग ने दी थी ये सलाह

    वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि पार्टी में वो शाह रुख के बेटे के पास जाकर बैठे और उससे काफी देर तक बात की। क्रिकेटर ने कहा, “मैंने उससे यहां तक कहा कि वो अपने पिता को कुछ चीजें न करने की सलाह दें।

    इस पर जवाब देते हुए आर्यन ने कहा, 'वो मेरे पिता हैं। मैं उनसे ऐसी बातें कैसे कह सकता हूं?' वीरेंद्र सहवाग ने उस मुलाकात को याद करते हुए आगे कहा, हमने बहुत मजा किया था। अब भी जब हम मिलते हैं तो शाह रुख याद करते हैं कि कैसे मैंने उनके बेटे को एंटरटेन किया था।