Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR की जीत पर रोमांटिक हुए Shah Rukh Khan, लाखों की भीड़ में पत्नी गौरी खान को किया 'किस', देखें वीडियो

    इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल 26 मई रविवार को हुआ। दो महीने के इंतजार के बाद आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। हीटवेव से जूझने के बाद भी SRK अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे। इस दौरान गौरी खान भी साथ नजर आईं। मैच जीतने के बाद शाह रुख खान ने गौरी पर जैसे प्यार लुटाया उस जेस्चर ने सबका दिल जीत लिया।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Mon, 27 May 2024 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    shah rukh khan kiss gauri khan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद अभिनेता शाह रुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न मनाते नजर आए। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी ही आसानी से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आयोजित था। इस दौरान किंग खान का पूरा परिवार वहां मौजूद रहा। पत्नी गौरी खान, बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान और कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल रही। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

    यह भी पढे़ं-  KKR की जीत पर इमोशनल हुईं Suhana Khan, पापा शाह रुख के गले लगकर रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

    शाह रुख ने गौरी खान को किया किस

    शाह रुख खान और गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल रोमाटिंक होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही केकेआर ने ट्राफी जीती, किंग खान ने सबसे पहले अपनी खुशी गौरी खान के साथ साझा की। 

    ट्रॉफी लिए नजर आया कपल

    वीडियो के अलावा बॉलीवुड के इस पावर कपल की ये तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों आईपीएल 2024 की ट्रॉफी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।  फोटोज में शाहरुख खान क्रिकेट ग्राउंड में पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और उनकी सहेलियों अनन्या पांडे, अन्या पांडे के साथ पोज देते दिखे।

    10 साल बाद केकेआर की जीता मैच

    बता दें, शाह रुख खान की टीम केकेआर ने पूरे 10 साल बाद आईपीएल में जीत हासिल की है।  इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी और इससे पहले साल 2012 में मैच जीता था।

    यह भी पढ़ें- Abram Khan Birthday: जब Shah Rukh के बेटे अबराम ने समझ लिया था बिग बी को अपने दादाजी, एक्टर ने किया था खुलासा