Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abram Khan Birthday: जब Shah Rukh के बेटे अबराम ने समझ लिया था बिग बी को अपने दादाजी, एक्टर ने किया था खुलासा

    शाह रुख खान के छोटे बेटे अबराम खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक है। वह भी अपने भाई आर्यन खान और बहन सुहाना की तरह लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं। 27 मई को अबराम अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस खास मौके पर चलिए हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं जो बिग बी से भी जुड़ा है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sun, 26 May 2024 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान के बेटे अबराम (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के छोटे लाडले बेटे अबराम खान (AbRam Khan) फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। तैमूर और जेह की तरह अबराम भी अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते हैं और अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। किंग खान के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अबराम खान कल यानी 27 मई को अपना 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। उनके इस जन्मदिन पर चलिए हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जब अबराम बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को अपना दादा मानने लग गए थे। इस बात का खुलासा खुद बिग बी ने किया था।

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan Video: भाई अबराम के साथ डिनर करने कैफे पहुंची सुहाना, ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश

    सरोगेसी से हुआ अबराम का जन्म

    शाह रुख खान और गौरी के लाडले का जन्म साल 2013 में सरोगेसी की जरिए हुआ था। अबराम बेहद छोटे थे, जब उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन उनके दादाजी हैं।

    बिग बी ने साल 2018 में अपनी पोती आराध्या के जन्मदिन की पार्टी रखी थी। उस पार्टी का हिस्सा किंग खान के छोटे लाडले भी बने थे। उस समय सदी के महानायक ने अपने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की थी।

    बिग बी को लेकर ये सोचते थे अबराम

    फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था कि और यह शाह रुख का छोटा बेटा अबराम है, जो बिना किसी शक के यह सोचता और विश्वास करता है कि मैं उसके पिता का पिता हूं। साथ ही वह यह सोचता है कि शाह रुख के पिता उसके साथ क्यों नहीं रहते हैं।

    पहले शाह रुख ने कही थी ये बात

    साल 2017 में अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए शाह रुख खान ने लिखा था कि धन्यवाद सर. यह एक ऐसा पल है, जिसे वह हमेशा संजोकर रखेंगे। वैसे जब वह आपको टीवी पर देखता है, तो सोचता है कि आप मेरे 'पापा' हैं।

    पापा की फिल्म में आ चुके हैं नजर

    शाह रुख के बेटे अबराम खान महज साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के एक गाने में नजर आ चुके हैं। उस समय अबराम महज एक साल के थे।

    यह भी पढ़ें: Jawan देखकर बेटे AbRam ने पापा Shah Rukh Khan से क्या कहा था? किंग खान का खुलासा- 'बाप बाप होता है'