Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan देखकर बेटे AbRam ने पापा Shah Rukh Khan से क्या कहा था? किंग खान का खुलासा- 'बाप बाप होता है'

    Shah Rukh Khan Son AbRam Khan बॉलीवुड अभिनेता अपने छोटे बेटे अबराम खान के बेहद करीब हैं। आस्क एसआरके सेशन में शाह रुख खान ने बताया कि जब अबराम खान ने उनकी फिल्म फिल्म जवान देखी तो उनसे क्या कहा था। एक्टर ने बताया कि अबराम को उनकी फिल्म का एक सीन बहुत ही पसंद आया है। देखिए एक्टर का पोस्ट।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    पापा Shah Rukh Khan की जवान देख ऐसा था बेटे का रिएक्शन। Phoo

     नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Son AbRam Khan On Jawan: अबराम खान शाह रुख खान के सबसे छोटे और लाडले बेटे हैं। अबराम सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। 10 साल के अबराम को अक्सर पिता शाह रुख के साथ स्पॉट किया जाता है। अब शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने खुलासा किया है कि उनके बेटे अबराम का 'जवान' (Jawan) देखने के बाद कैसा रिएक्शन था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवान' शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। इस फिल्म में शाह रुख खान फुल एक्शन मोड में नजर आए। फिल्म की कहानी तो दमदार थी ही, किंग खान की एक्टिंग ने भी फिल्म में जान डाल दी थी। फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने 'जवान' की जमकर तारीफ की। अब जानते हैं कि उनके बेटे अबराम को ये फिल्म कैसी लगी?

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Video: शाह रुख खान ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, बेटा अबराम भी साथ आया नजर

    अबराम को कैसी लगी पापा शाह रुख की जवान?

    शाह रुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके सेशन करते हैं, जहां वह फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। हाल ही में, एक यूजर ने शाह रुख को टैग करते हुए पूछा, "अबराम ने जवान देखकर क्या कहा?" इस पर किंग खान ने जवाब में कहा, "बाप बाप होता है। नहीं नहीं बस मजाक कर रहा। उसने बड़े आदमी के साथ फाइट को पसंद किया। उसे जवान का क्लाइमेक्स काफी पसंद आया।"

    जवान का टोटल कलेक्शन

    एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अच्छा बिजनेस कर रही है। महज 16 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड में ये आंकड़ा डबल है। फिल्म 1000 करोड़ को छूने के सिर्फ एक कदम दूर है। 

    बात करें फिल्म के स्टार कास्ट की तो शाह रुख खान के अलावा मूवी में नयनतारा, विजय सेतुुपति, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, प्रियामणि जैसे सितारे लीड रोल में थे।

    यह भी पढ़ें- ASK SRK: 'Dunki में क्या होने वाला है?', Shah Rukh Khan ने इस सवाल का दिया मजेदार जवाब, बताई फिल्म की खासियत