Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Video: शाह रुख खान ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, बेटा अबराम भी साथ आया नजर

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 08:11 PM (IST)

    Shah Rukh Khan At Lalbaugcha Raja फिल्म जवान की अपार सफलता को लेकर शाह रुख खान का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन फिलहाल गणेश चतुर्थी के उत्सव को मद्देनजर रखते हुए किंग खान को लेकर चर्चा हो रही है। बुधवार को शाह रुख खान ने मुंबई के प्रसिद्ध गणपति पंडाल लालबागचा राजा के दर्शन किए गए हैं। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने किए लालाबागचा राजा के दर्शन (Photo Credit-Twitter)

     नई दिल्ली जेएनएन: Shah Rukh Khan At Lalbaugcha Raja Latest Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान इन दिनों जवान फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ शाह रुख गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का भी पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को शाह रुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मुंबई के फेमस गणपति पंडाल लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस मौके पर एक्टर का लेसेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    लालबागचा राजा की शरण में शाह रुख खान

    मुंबई के लालबागचा राजा गणपति पंडाल की काफी ज्यादा मान्यता है। हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां भगवान गणेश की एक विशालकाय मूर्ती के स्थापित किया जाता है। खास बात ये है कि हिंदी सिनेमा के तमाम सितारे यहां गणपति के दर्शन करने के लिए आते हैं।

    इस बीच अब शाह रुख खान ने लालबागचा राजा के दर्शन किए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाह रुख लालबागचा राजा पंडाल परिसर में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान 'जवान' कलाकार शाह रुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ गणपति का आशीर्वाद लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    इसके अलावा किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर शाह रुख का ये लेटेस्ट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। 

    शाह रुख ने घर में पधारे गणपति

    गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शाह रुख खान ने अपने घर में गणपति का आगमन किया है। इस बात की जानकारी खुद शाह रुख ने सोशल मीडिया पर दी थी। मौजूदा समय में 'जवान' की सुपर सक्सेस की वजह से किंग खान का नाम लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। 

    बता दें कि शाह रुख से पहले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और फुकरे 3 की टीम लालबागचा राजा के दर्शन कर चुकी है।

    ये भी पढ़ें- इस गाने ने शुभ को बनाया स्टार, जानिए कौन हैं ये पंजाबी सिंगर जिस पर लगा खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप