Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर सिंगिंग पर इतनी मेहनत करते...', Rahul Vaidya की नौटंकी पर Virat Kohli के भाई का वार, दिया करारा जवाब

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:39 AM (IST)

    सिंगर राहुल वैद्य भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर एक के बाद एक कंट्रोवर्शियल पोस्ट डाल रहे हैं। काफी समय तक चुप रहने के बाद विराट ने तो उनकी इस हरकतों का जवाब नहीं दिया लेकिन अब उनके भाई विकास कोहली ने राहुल वैद्य की इन हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए सिंगर को लूजर बताया।

    Hero Image
    राहुल वैद्य पर भड़के विराट कोहली के भाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से राहुल वैद्य लगातार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ कोई न कोई पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले विराट और उनके फैंस को 'जोकर' तक कह दिया था। लगातार विराट कोहली की हंसी उड़ा रहे राहुल वैद्य की हरकतों पर अब तक सिर्फ क्रिकेटर के फैंस सपोर्ट में आगे आ रहे थे, लेकिन अब इस पूरे मामले पर उनके भाई विकास कोहली ने भी चुप्पी तोड़ दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विराट कोहली को 'जोकर' बुलाने वाले राहुल वैद्य को खरी खोटी सुनाते हुए सिर्फ उनकी क्लास नहीं लगाई है, बल्कि सिंगर के करियर पर भी कई सवाल खड़े किये। उन्होंने लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट को लूजर बताते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। 

    राहुल वैद्य को विराट कोहली के भाई ने बताया 'लूजर' 

    भारतीय बल्लेबाज के भाई ने इंस्टाग्राम के दूसरे माइक्रोब्लॉगिंग एप थ्रेड पर राहुल वैद्य को लताड़ लगाते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। विकास कोहली ने सिंगर के गानों और उनके करियर पर सवाल उठाते हुए लिखा, "बच्चे अगर आप इतनी मेहनत अपनी सिंगिंग पर कर ले, तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाएं। 

    यह भी पढ़ें: 'मैं सिर्फ आपका हाथ...', विराट कोहली से विवाद के बीच Rahul Vaidya का Anushka Sharma संग पुराना वीडियो वायरल

    इस वक्त जहां पूरा देश भारत और पाक के बीच में चल रहे तनाव को लेकर चिंतित है कि क्या चल रहा है, इधर ये मूर्ख इंसान फेमस होने और विराट का नाम लेकर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाए, इस मिशन पर लगा हुआ है। कितना बड़ा लूजर है ये"। विराट कोहली के भाई की इस पोस्ट को क्रिकेटर के फैंस ने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

    virat kohli_rahul vaidya

    Photo Credit- X Account 

    विकास कोहली के पोस्ट पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    विराट के भाई की इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भैया इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दो और उसे अच्छे से बताओ"। दूसरे यूजर ने लिखा, "100% सही बोला है आपने"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "एकदम राइट सर"। 

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि बीते दिन भी राहुल वैद्य ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ये खबर थी कि तीन फैंस ने विराट कोहली के कटआउट के सामने एक बकरी की बलि दी, जिसे शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, "जो जोकर है वह हमेशा जोकर ही रहता है। ये बहुत ही मेसअप है"। इसके साथ ही पोस्ट को उन्होंने हैशटैग देते हुए लिखा, दो कौड़ी के जोकर्स"। 

    यह भी पढ़ें: यारों के यार! Virat Kohli को 'जोकर' बुलाने पर नाराज हुए ये दो क्रिकेटर? कर दिया Rahul Vaidya को परमानेंट ब्लॉक