Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लगाया गले, फिर संवारे बाल... भारत की जीत के बाद Virat Kohli-Anushka Sharma के क्यूट मोमेंट्स ने जीता दिल

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:59 AM (IST)

    ICC Champions Trophy 2025 रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कराई। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक-दूसरे पर प्यार लुटाने में मस्त रहे। भारत की जीत के बीच क्रिकेट मैदान से अनुष्का और विराट का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर लोग बहुत प्यार लुटा रहे हैं।

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के क्यूट मोमेंट्स। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार की शाम क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत खास रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025 Winner) अपने नाम कर ली है। भारत की ये लगातार दूसरी जीत है। एक और हर कोई इसका जश्न मना रहा था, दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक-दूसरे में ही मग्न रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 9 मार्च को दुबई में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट और भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुईं। अब मैदान में विराट और स्टेडियम में बैठीं अनुष्का हों तो उनके क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैप्चर होने तो लाजमी हैं। बीते रविवार को भी यही हुआ। अनुष्का और विराट ने एक साथ मैदान पर जीत का जश्न मनाया।

    विराट-अनुष्का का प्यारा पल

    चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच का प्यारा सा पल वायरल हो गया है। जैसे ही भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी, वैसे ही विराट कोहली खुशी के मारे फूले नहीं समाए और अपनी बीवी को ढूंढते हुए स्टेडियम स्टैंड के पास पहुंच गए और तुरंत उन्हें गले लगा लिया। दोनों का ये क्यूट मोमेंट पर जब स्टेडियम पर मौजूद फैंस की नजर पड़ी तो वे उन पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहे। लोग उनके लिए चीयर्स करने लगे।

    यह भी पढ़ें- 'इसी वजह से किंग है,' Virat Kohli की पारी ने जीता 8 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    विराट के बाल संवारती दिखीं अनुष्का

    क्रिकेट के मैदान से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक और क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। क्लिप में एक्ट्रेस को अपने पति के बाल संवारते हुए देखा जा सकता है। फिर क्रिकेटर ने उन्हें गले लगाया। दोनों मैदान में मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम शर्ट और शॉर्ट पहना था। 

    Photo Credit - X

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    विराट के आउट होने पर अनुष्का का रिएक्शन

    चैम्पियंस ट्रॉफी के वक्त विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया था। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था और वह आउट हो गए थे। जब विराट आउट हुए तो पूरा स्टेडियम खामोश हो गया था। यहां तक कि अनुष्का के चेहरे का रंग भी उतर गया था।

    यह भी पढ़ें- 'रिकॉर्ड ब्रेकर', इस क्रिकेटर के जबरा फैन हुए Chhaava, पाकिस्तान से भारत की जीत पर खुशी से झूमे Vicky Kaushal