Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की जीत पर अनुष्का ने लुटाया पति विराट कोहली पर प्यार, बार-बार इंगेजमेंट रिंग चूमते नजर आए क्रिकेटर

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 10:59 PM (IST)

    भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में भारत की जीत हुई है। विराट कोहली ने आज के मैच में शतक बनाया। इसी के साथ वो मैन ऑफ द मैच भी रहे। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी पति की इस उपलब्धि पर प्यार लुटाया। एक्ट्रेस ने पति को जीत और सेंचुरी की बधाई देते हुए पोस्ट किया है।

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपनी पारी पूरी करते हुए दो बॉल शेष रहते हुए ऑल आउट होने से पहले 241 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ने बनाया शतक

    इसके बाद 242 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआती पारी थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई। हालांकि विराट कोहली ने आते ही पारी को संभाल लिया। कोहली ने अपने धमाकेदार शतक से भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई और पाकिस्तान को धूल चटा दी। विराट कोहली ने न सिर्फ इस मैच में 14000 रन पूरे किए, बल्कि सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

    यह भी पढ़ें: A-listers सितारों से सजी फिल्म जिसे बनाने में लगे 9 साल, बॉक्स ऑफिस पर नहीं निकाल पाई आधा बजट; बनी डिजास्टर

    अनुष्का शर्मा ने पति के लिए किया पोस्ट

    वहीं इस खास मौके पर पत्नी अनुष्का ने पोस्ट करके पति विराट कोहली की तारीफ की। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए विराट कोहली की जीत पर प्यार लुटाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विराट की एक फोटो पोस्ट की जोकि टीवी से खीचीं गई है। इसके साथ एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाले और एक रेड हार्ट इमोजी लगाया है।

    वहीं इस बीच विराट कोहली का एक एक्ट भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। शतक लगाने के बाद एक्टर गले में पहली रिंग को बार-बार चूमते नजर आए। फैंस का मानना है कि ये अनुष्का के प्रति अपना प्यार जताने का उनका स्पेशल तरीका है।

    लंदन शिफ्ट हो गईं हैं अनुष्का शर्मा?

    बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर खबर आई थी कि वह लंदन शिफ्ट हो गए हैं। बेटे अकाय के जन्म के बाद से एक्ट्रेस इंडिया में बहुत कम दिखाई देती हैं। आखिरी बार उन्हें प्रेमानंद महाराज के दरबार में देखा गया था, जहां उनका पूछा गया सवाल वायरल हुआ था।

    आने वाले समय में इस फिल्म में आएंगी नजर

    वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आने वाले समय में 'चकदा एक्सप्रेस'में नजर आएंगी। ये एक बायोपिक फिल्म है जो महिला क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Ae Dil Hai Mushkil के दौरान Anushka Sharma के प्यार में थे Ranbir Kapoor? एक्ट्रेस ने कर दिया था रिजेक्ट