'इसी वजह से किंग है,' Virat Kohli की पारी ने जीता 8 मिलियन फॉलोअर्स वाली इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिल
Ind vs Pak आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली। इस इंनिंग के साथ कोहली ने भारत को जीत दिलाई। विराट की बैटिंग की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और अब इस मामले में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli India vs Pakistan: 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दौरान दुबंई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडियन क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया मेजबान टीम को 6 विकेट से हराने में सफल रही।
हर कोई इस मैच में कोहली की शानदार पारी की प्रशंसा कर रहा है। जिनमें कई फिल्मी सितारे शामिल हैं और अब इस मामले में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पति को लेकर क्या कहा है।
कोहली की पारी की मुरीद हुई ये पाकिस्तानी हसीन
पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में 100 रनों की नाबाद खेलकर विराट कोहली ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की है। सिनेमा जगत के तमाम सेलेब्स किंग कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'तुम नीच हो...', Virat Kohli की तारीफ करने पर ट्रोलर्स के लपेटे में आए Javed Akhtar, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस दौरान पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री माया अली (Maya Ali) ने रन मशीन कोहली की इनिंग की सराहना की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में कोहली को फोटो शेयर करते हुए लिखा-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
उनके लिए अपार सम्मान है। इसी वजह से विराट कोहली किंग हैं। इस तरह से माया ने टीम इंडिया के बल्लेबाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि एक्ट्रेस के साथ-साथ माया अली एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में बताते हैं।
इन सेलेब्स ने भी की विराट की तारीफ
सिर्फ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा से विक्की कौशल (Vicky Kaushal), अनुपम खेर, सोहा अली खान और सनी देओल जैसे तमाम सितारों ने कोहली की प्रशंसा की है। इससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि सच में विराट क्रिकेट की दुनिया के असली किंग है।
ये भी पढ़ें- 'रिकॉर्ड ब्रेकर', इस क्रिकेटर के जबरा फैन हुए Chhaava, पाकिस्तान से भारत की जीत पर खुशी से झूमे Vicky Kaushal
अनुष्का को कोहली ने किया याद
जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मैच विनिंग और शतक पूरा करने वाला शॉट लगाया उसके तुरंत बाद उन्होंने मैदान में मौजूद सभी दर्शकों का इस्तकबाल किया। सबसे स्पेशल ट्रिब्यूट उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को दिया, जिसके लिए कोहली ने गले में मौजूद सगाई की रिंग को चूमते हुए इशारा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।