साइको किलर के बाद आध्यात्मिक गुरु बनकर आएंगे Vikrant Massey, 543 करोड़ी फिल्म के डायरेक्टर संग करेंगे काम
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। रियल लाइफ हीरो या फिर साइको किलर बनने के बाद अब वह एक आध्यात्मिक गुरु की भूमिका निभाने जा रहे हैं वो भी एक बड़े डायरेक्टर के साथ जो 543 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बना चुके हैं। जानिए उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी से फिल्म तक का लंबा सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने पर्दे पर जो भी किरदार निभाया है, उसमें जान फूंकने में कमी नहीं छोड़ी है। 12वीं फेल हो या फिर द साबरमती रिपोर्ट, उन्होंने अपनी सभी फिल्मों में उम्दा परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है। अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर तूफान लाने जा रहे हैं।
मगर इस बार विक्रांत मैसी कोई साधारण भूमिका नहीं निभाएंगे, बल्कि एक आध्यात्मिक गुरु बनकर वैश्विक शांति के लिए आवाज उठाते दिखाई देंगे। दिलचस्प बात है कि उन्हें बॉलीवुड के उस डायरेक्टर का साथ मिला है जिन्होंने 543 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म का निर्देशन किया।
विक्रांत मैसी की नई फिल्म का एलान
विक्रांत मैसी की अगली बड़ी फिल्म का नाम है व्हाइट (White) जिसका निर्माण कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ आनंद और ऊंचाई का निर्माण करने वाले महावीर जैन कर रहे हैं। यह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा, जिसमें विक्रांत मैसी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर (Sri Sri Ravi Shankar) की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- 'मैं कही नहीं जा रहा...' Vikrant Massey ने अपनी वापसी का दिया संकेत, कहा- लोगों ने गलत समझ लिया
व्हाइट मूवी की कहानी
व्हाइट मूवी की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। कोलंबिया में फिल्म की तैयारी चल रही है और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने की प्लानिंग है। इंटरनेशनल टीम के साथ यह मोस्ट अवेटेड फिल्म बनाने की प्लानिंग है। फिल्म की कहानी कोलंबिया के 52 साल लंबे क्रूर गृहयुद्ध के अंत की है, जिससे बहुत कम लोग वाकिफ हैं। विक्रांत मैसी के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की अटकलें तभी शुरू हो गई थीं जब उन्हें लंबे बालों में देखा गया था।
Photo Credit - Instagram
रवि शंकर की भूमिका में दिखेंगे विक्रांत
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म व्हाइट में दिखाया जाएगा कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक को हल करने में अहम भूमिका निभाई थी। श्री श्री रवि शंकर ने कोलंबिया में शांति लाने में बड़ा योगदान दिया था। शांति और मानवता की एक अनकही कहानी को वैश्विक मंच पर लाने वाली व्हाइट का निर्देशन प्रसिद्ध ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं और इसका सह-निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।