शौचालय के बाहर Vikrant Massey को मिला था पहला रोल, 800 रुपए से आज बना ली इतने करोड़ की नेटवर्थ
विक्रांत मैसी ने टीवी से निकलकर बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा में साइड रोल निभाने वाले विक्रांत ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को इम्प्रेस किया। हालांकि उनकी जिंदगी हमेशा से आसन नहीं थी। बचपन में तो ऐसे अभिनेता के घर ऐसे हालात पैदा हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने काफी कुछ झेला। बर्थडे पर जानिए अनसुनी बातें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी से निकलकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले अगर किसी अभिनेता का सफर ऑडियंस को पसंद आया है, तो वह हैं विक्रांत मैसी। 'धूम मचाओ धूम' टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। सेक्टर 36 से लेकर 12th फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा सहित अभिनेता ने कई हिट फिल्में दीं।
हालांकि, बॉलीवुड का ये सफर विक्रांत मैसी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। बचपन से ही उन्होंने ऐसा संघर्ष देखा था कि कम उम्र में उन्हें बाहर निकलकर काम करना पड़ा। विक्रांत मैसी ने 800 रुपए पहली फीस के रूप में ली थी और आज उनकी नेटवर्थ किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं है। 3 अप्रैल को विक्रांत मैसी अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर जानिये उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से:
15 दिन बाद घर में खाने के पड़ते थे लाले
38 साल के हो चुके विक्रांत मैसी अपने परिवार को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। विक्रांत मैसी एक सेक्युलर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता इसाई हैं और मां हिंदू, वहीं उनके भाई ने मुस्लिम धर्म अपनाया है। मायापुरी मैगजीन के मुताबिक, जब विक्रांत मैसी छोटे थे, तो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब थी, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही जॉब करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: लो हो गए दर्शन! Vikrant Massey ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, बीवी संग वायरल हुई तस्वीरें
दरअसल, बचपन में विक्रांत मैसी के पिता जॉली मैसी की जो भी सैलरी आती थी, वह 15 दिनों के अंदर ही खत्म हो जाती थी, जिसके बाद 16वें दिन अभिनेता का परिवार बस इस सोच में ही डूबा रहता था कि आखिर अब वह अंतिम महीने में कैसे खर्चा चलाएंगे।
Photo Credit- Instagram
800 रुपए मिली पहली सैलरी
महाराष्ट्र में जन्मे विक्रांत मैसी ने अपने परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से जल्द ही काम शुरू कर दिया था। विक्रांत मैसी कोरियोग्राफर श्यामक डावर की क्लास में बच्चों को डांस सिखाते थे, उससे उनके परिवार का गुजारा नहीं चल रहा था। इस वजह से उन्होंने वर्सोवा में ही एक कॉफी शॉप में भी काम करते थे, जहां उन्हें टिप मिलाकर कुछ 800 रुपए तक मिल जाते थे।
Photo Credit- Instagram
कहते हैं कि जब भगवान आपकी मेहनत पर मेहरबान होता है, तो जो लिखा है वह मिलता जरूर है। विक्रांत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत मैसी जब एक बार टॉयलेट जाने के लिए शौचालय के बाहर खड़े हुए थे, तो उनकी टक्कर एक महिला से हुई, जिन्होंने उनसे एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी है या नहीं ये सवाल किया। उन्होंने अभिनेता को ऑफिस में बुलाया और उन्हें साल 2007 में डिज्नी चैनल के शो 'धूम मचाओ धूम' में आमिर हसन का रोल ऑफर किया। इस शो के लिए विक्रांत को 24 हजार की फीस मिली।
12th फेल एक्टर आज बना चुके हैं इतने करोड़ की नेटवर्थ
कभी 800 रुपए कमाने वाले विक्रांत मैसी आज के समय में एक फिल्म के लिए तकरीबन 3 से 4 करोड़ की फीस लेते हैं। अभिनेता एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनकी कुल संपत्ति 20 से 26 करोड़ के आसपास की है। विक्रांत के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और 8 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें मोटरसाइकल का भी बहुत शौक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।