नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद Vikrant Massey ने इस शख्स को लगाया कसकर गले, लिखा- हमने कर दिखाया
विक्रांत मैसी ने हर फिल्म के साथ अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उन्होंने 12th फेल में IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें सराहना तो मिली ही लेकिन 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला जिसके लिए अभिनेता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए तस्वीरें शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें जितना भी चैलेंजिंग रोल दे दो, वह उसमें इस कदर रम जाते हैं कि मानों उनके अलावा उस किरदार के लिए कोई फिट ही नहीं हो।
हाल ही में विक्रांत को उनकी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म '12th फेल' के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खास बात ये है कि शाह रुख खान को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत मैसी के पास दो नेशनल अवॉर्ड्स आए। पहला अवॉर्ड जहां उन्हें बेस्ट एक्टर का मिला, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म 12th फेल को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हाल ही में इस खुशी को विक्रांत मैसी ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
इस शख्स को विक्रांत मैसी ने लगाया कसकर गले
विक्रांत मैसी ने डबल नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी अपने फैंस के साथ आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से शेयर की, जहां पर अभिनेता ने 12th फेल के सेट से कई अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। पहली फोटो में जहां विक्रांत ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को कसकर गले लगाया हुआ है और डायरेक्टर भी उन्हें लाड कर रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो फिल्म के सेट से है, जिसमें निर्देशक कुछ कह रहे हैं और विक्रांत उसे बड़े ही प्यार से सुन रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 33 साल के करियर में Shah Rukh Khan ने पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड, इस खास शख्स को दिया स्पेशल क्रेडिट
Photo Credit- Instagram
एक अन्य फोटो में अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में जहां विधु विनोद चोपड़ा कुर्सी पर मॉनिटर के सामने बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विक्रांत नीचे बैठे हुए हैं। इन सभी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, "हमने कर दिखाया सर"।
कोंकणा सेन से लेकर वाणी कपूर तक ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी ने जैसे ही अपनी खुशी शेयर की, बधाइयों का तांता लग गया। एक तरफ फैंस और दूसरी तरफ सितारे, हर कोई उन्हें उनके इस बड़े अचीवमेंट पर बधाई दे रहा है। मेट्रो इन दिनों एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा, "मुबारक हो विक्रांत, हम आपके लिए बहुत खुश हैं"।
Photo Credit- Instagram
मंडला मर्डर्स एक्ट्रेस वाणी कपूर ने लिखा, "तुम ये अवॉर्ड जीतना डिजर्व करते थे विक्रांत"। कृति खरबंदा ने लिखा, "विकसी बहुत-बहुत बधाई हो, तुम ये डिजर्व करते थे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। इसके अलावा दृष्टि धामी, नकुल मेहता, आयुष्मान खुराना भूमि पेड्नेकर, बॉबी देओल समेत बॉलीवुड और टीवी जगत से उन्हें बधाई मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।