Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 साल के करियर में Shah Rukh Khan ने पहली बार जीता नेशनल अवॉर्ड, इस खास शख्स को दिया स्पेशल क्रेडिट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:46 PM (IST)

    National Film Awards 2025 राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान किया गया। जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के तौर पर विजेता चुना गया। ऐसे में पहली बार नेशनल अवार्ड जीतने को लेकर शाहरुख ने खुशी जाहिर की और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    नेशनल अवार्ड जीतने को लेकर शाहरुख खान ने खुशी जाहिर की और अपनी प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान ने निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' (2023) के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 33 साल में पहली बार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान ने भारत सरकार को किया धन्यवाद

    शाहरुख खान ने प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने पर आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।

    शाहरुख ने खासतौर पर एटली को किया धन्यवाद

    उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के साथ अपनी टीम और खासकर जवान के डायरेक्टर एटली का विशेष धन्यवाद किया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म 'जवान' में यह मौका दिया।

    बता दें कि 'जवान' फिल्म को शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और अन्य कलाकार भी अहम किरदारों में थे।

    विक्रांत मैसी को भी मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

    शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्रांत मैसी को भी निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' के लिए यह पुरस्कार जीता है।