Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '12वीं फेल' एक्टर Vikrant Massey ने सरेआम मांगी थी सारा अली खान से माफी, फिर एक्ट्रेस ने दिया हैरान करने वाला जवाब

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 02:13 PM (IST)

    सारा अली खान पॉपुलर स्टार किड हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एंट्री लेने के लिए तमाम मशक्कत नहीं करनी पड़ी। एक्ट्रेस सैफ अली खान की बेटी होने के साथ-साथ अपनी एक्टिंग और कुछ फनी मोमेंट्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वह अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें सारा से क्यों माफी मांगनी पड़ी थी।

    Hero Image
    विक्रांत मैसी और सारा अली खान. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स् को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 15 मार्च को 'मर्डर मुबारक' रिलीज हुई, जिसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस ने काफी तारीफें बटोरी हैं। 21 मार्च को सारा की 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज होने वाली है, जिसके ट्रेलर में उनकी एक्टिंग काबिलेतारीफ नजर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान अब तक की फिल्मों में किए रोल्स से हटकर इस फिल्म में किए जाने वाले काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। फैंस ने इस बात की तारीफ की है कि सारा ने अपनी एक्टिंग पर खूब काम किया है। इस बीच '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने सारा से माफी मांगी है। इसकी वजह आपको हैरान कर सकती है।

    विक्रांत ने इस कारण मांगी माफी

    विक्रांत ने सारा के साथ फिल्म 'गैसलाइट' में काम किया है। सारा अली खान पॉपुलर स्टार किड हैं। ऐसे में इंडस्ट्री में एंट्री उनके लिए बाएं हाथ का खेल थी। बॉलीवुड लाइफ में आई स्टोरी में बताया गया है कि नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस और स्टार किड्स को मिलने वाली प्रिवलेज को लेकर उन्हें ऐसा लगा था कि सारा को एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं होगा।  

    यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की नई कास्ट के लिए ये दो नाम आए सामने, जानें कौन होंगे नए 'अरमान' और 'रूही'

    विक्रांत ने कहा कि यह बातें इतनी ज्यादा हो गई थीं कि उन्होंने इस पर विश्वास कर लिया और सारा को भी वैसे ही जज किया। उन्होंने सोचा था कि सारा की प्रायोरिटी शायद हेयर, मेकअप होंगी। वह स्टार किड है, जबकि विक्रांत स्टार किड वाले स्टेटस से कोसों दूर हैं। जब उन्होंने काम के लिए सारा का डेडिकेशन देखा, तब उनकी सोच एक्ट्रेस को लेकर बदली और उन्होंने सारा से माफी मांगी।

    सारा ने दिया था ये जवाब

    वहीं, सारा ने कहा कि उन्हें याद नहीं है कि विक्रांत ने कब उनसे माफी मांगी। लेकिन इतना जरूर है कि स्टार किड होने के नाते उन्हें ये सब सुनने की आदत है।

    यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के पेरेंट्स को एक्ट्रेस डेलबर आर्या ने दी बधाई, कहा- ये बच्चा पूरे देश के लिए उम्मीद की किरण