Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्टर की सिफारिश पर Vikrant Massey को मिली '12th फेल', बोले- 'उनका एहसान नहीं भूलूंगा'

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 02:32 PM (IST)

    फिल्म 12th Fail की अपार सफलता के बाद से एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के करियर को एक नई उड़ान मिली है। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की इस मूवी ने हर किसी का दिल आसानी से जीता। वहीं मनोज कुमार शर्मा की भूमिका में विक्रांत खरे उतरे। अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि इस डायरेक्टर की वजह से उन्हें 12th फेल मिली।

    Hero Image
    विक्रांत मैसी को कैसे मिली 12th Fail (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी कितने मंजे हुए कलाकार हैं, ये उन्होंने अपनी आखिरी रिलीज 12th फेल के जरिए बखूबी साबित किया है। इस फिल्म में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की भूमिका में विक्रांत शत प्रतिशत खरे उतरे। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की 12th Fail की अपार सफलता के बाद बतौर कलाकार उनके करियर को एक नई उड़ान मिली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने 12th फेल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि किस डायरेक्टर की सिफारिश पर उनको ये मूवी मिली। आइए जानते हैं कि विक्रांत ने इस फिल्ममेकर के बारे में बात की है। 

    इस निर्देशक की वजह से विक्रांत को मिली 12th फेल 

    12th फेल को लेकर खूब सारी बाते हुई हैं। जिस तरह की इस मूवी की कहानी रही और किस तरह से फिल्म की स्टार कास्ट ने अपने-अपने किरदारों के साथ न्याय किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस बीच अब विक्रांत मैसी ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि कैसे उन्हें 12th फेल मिली।

    ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है- मैं सच बताऊं तो ये फिल्म मुझे सिर्फ और सिर्फ राजकुमार हिरानी जी की वजह से मिली है। थ्री ईडियट्स जैसी सफल बनाने वाले राजकुमार सर ने विधु विनोद चोपड़ा को मेरे नाम का सुझाव दिया।

    उन्होंने मेरी कई फिल्में देखी हैं और उनको मेरे काम की जानकारी पहले से ही थी। ऐसे में मुझ पर उनका ये एहसान है, जो उनके कहने पर मेरे हाथ 12th फेल लगी। इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। 

    इस मूवी में नजर आएंगे विक्रांत

    12th फेल के बाद से हर कोई विक्रांत मैसी को बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। आने वाले समय में विक्रांत फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आएंगे। इस मूवी में वह एक पत्रकार की भूमिका में मौजूद हैं। बता दें कि उनकी ये फिल्म अगले महीने 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    ये भी पढ़ें- The Sabarmati Report: पूरी हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' की शूटिंग, राशि खन्ना ने शेयर कीं BTS तस्वीरें