Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के धर्म को लेकर Vikrant Massey का शॉकिंग खुलासा, कहा- बर्थ सर्टिफिकेट में...

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:48 PM (IST)

    Vikrant Massey Son अभिनेता विक्रांत मैसी अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच उन्होंने अपने बेटे वर्धान के धर्म को लेकर खुलकर बात की है और ऐसा बयान दिया है जो हर किसी को हैरान कर सकता है। आइए जानते हैं कि विक्रांत ने क्या कहा है।

    Hero Image
    बेटे के धर्म पर विक्रांत का बयान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vikrant Massey On Son Religion: विक्रांत मैसी हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। वह असल जिंदगी में बेबाक इंसान हैं और धर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कई बार दो टूक राय भी रख चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक साल के बेटे वर्धान के धर्म को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है, जो आपको हैरान कर देगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि 12th Fail एक्टर ने अपने लाडले को लेकर क्या कहा है। 

    बेटे के धर्म पर बोले विक्रांत

    बीते दौर में कई बार धर्म जैसे गंभीर मसले पर विक्रांत मैसी ने अपना बेबाक अंदाज दिखाया है। हाल ही में वह जब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचे तो विक्रांत से उनके बेटे वर्धान के धर्म को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने साफ-साफ कहा है-

    ये भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: 'प्यार अंधा होता है...' Vikrant Massey और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

    देखिए मैं अपने बेटे को धर्म जैसे मसले से एक दम दूर रखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जब वो बड़ा हो तो वह किसी के साथ धर्म और जाति के आधार व्यवहार करे। इतना ही नहीं मैंने उसे जन्म प्रमाण पत्र में धर्म के कॉलम को खाली छोड़ा है। सरकार की तरफ से मिले इसे सर्टिफिकेट में आप अपनी इच्छानुसार धर्म के कॉलम को भर सकते हैं तो मैंन उसमें डैश लगा दिया है। मैं अपने बेटे की परविश इस तरह से नहीं कर रहा हूं कि ताकि वह आगे चलकर धर्म के आधार पर अपना आचरण रखे। मेरा मानना है कि धर्म इंसान की व्यक्तिगत पसंद है। 

    इस तरह से विक्रांत मैसी ने बेटे के धर्म को लेकर खुलकर चर्चा की है। बता दें कि विक्रांत के परिवार में अलग-अलग धर्मों के लोग मौजूद हैं। उनके पिता ईसाई तो मां सिख हैं, जबकि 17 साल की उम्र में अभिनेता के छोटे भाई ने इस्लाम कबूल कर लिया था। इतना ही नहीं विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर का धर्म हिंदू है। 

    इस मूवी में नजर आएंगे विक्रांत 

    गौर किया विक्रांत मैसी की अपकमिंग मूवी की तरफ तो वह आने वाले समय में फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में स्टार किड सनाया कपूर भी लीड रोल में दिखेंगी। 

    ये भी पढ़ें- Ahmedabad Plan Crash: विमान हादसे पर विक्रांत मैसी का छलका दर्द, बताया उनका भाई था प्लेन का को-पायलट