Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: 'प्यार अंधा होता है...' Vikrant Massey और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    रोमांटिक ड्रामा फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) का टीजर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का पहला पोस्टर जितना सुस्त और शांत था टीजर ने उतनी ही फैंस के बीच दिलचस्पी पैदा कर दी है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की किताब द आइज़ हैव इट पर आधारित है। मूवी में दोनों ही एक्टर्स एक फ्रेश एयर की तरह लग रहे हैं।

    Hero Image
    विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की नई मूवी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का टीजर रिलीज हो गया है। एक मिनट से भी कम समय के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे विक्रांत और शनाया एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, साथ ही यह भी बताया गया है कि क्या प्यार अंधा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है टीजर में नया?

    आंखों की गुस्ताखियां के टीजर की शुरुआत विक्रांत मेसी के साथ होती है जिसमें वो धूप का चश्मा पहने नजर आ रहे हैं जबकि शनाया की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। फिल्म की कहानी ‘पहले प्यार के आकर्षण, फ्लीटिंग मोमेंट्स और चार्म ऑफ फर्स्ट लव’ को तलाशने की कहानी है। टीजर दो अजनबियों के बीच एक सहज मुलाकात का संकेत देता है जो कुछ और बन जाती है। फिल्म की कहानी अभी कुछ क्लियर नहीं है क्योंकि दोनों किरदार अलग-अलग समय पर आंखों पर पट्टी बांधे हुए दिखाई देते हैं। हालांकि एक अंदाजा अगर लगाए तो पता चल रहा है कि शनाया कपूर का कैरेक्टर ब्लाइंड हैं जबकि विक्रांत उनका साथ देने के लिए ब्लाइंडफोल्ड रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Don 3: विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह की जोड़ी ‘डॉन 3’ के लिए तैयार, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग!

    फैंस ने किए खूब सारे कमेंट्स

    लास्ट के सीन में विक्रांत शनाया से प्रश्न करते हैं कि यह कहना सुरक्षित होगा कि प्यार अंधा होता है? शनाया के दोस्त और परिवार वालों ने टीजर पर अपनी खुशी जाहिर की। बता दें कि एक्ट्रेस इस मूवी से डेब्यू कर रही हैं। उनके पिता संजय कपूर ने टिप्पणी की,"जय माता दी।" उनकी मां महीप कपूर ने लिखा, "लव लव लव।" दोस्त नव्या नंदा ने लिखा,"वॉव शान!!!" अंजिनी धवन ने दिल और स्टार इमोजी के साथ कमेंट किया। एक अन्य यूजर ने पूछा,"क्या यह 'द आईज हैव इट'से प्रेरित है?" एक अन्य ने टिप्पणी की,"आखिरकार शनाया ने बॉलीवुड में प्रवेश कर लिया है।" एक फैन ने कमेंट किया,"मुझे इस डेब्यू पर भरोसा है, वह कमाल कर देगी।" वहीं कुछ लोगों ने विशाल मिश्रा के म्यूजिक को काफी पसंद किया।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    ज़ी स्टूडियोज और मिनी फिल्म द्वारा प्रस्तुत आंखों की गुस्ताखियां संतोष सिंह द्वारा निर्देशित है। फिल्म की कहानी मानसी बागला ने लिखी है। मानसी बागला और वरुण बागला इसके निर्माता भी हैं। 11 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म शनाया की पहली फिल्म होगी। इसके बाद वह मोहनलाल के साथ वृषभ में भी नजर आएंगी। ये फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: 'उम्र का अंतर...' Aankhon ki Gustaakhiyan का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए विक्रांत-शनाया