Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Don 3: विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह की जोड़ी ‘डॉन 3’ के लिए तैयार, इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग!

    फरहान अख्तर की डॉन 3 (Don 3) को लेकर दर्शकों में उत्साह है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और विक्रांत मैसी अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही थी। अब फिल्म के पहले शेड्यूल पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रणवीर और विक्रांत की जोड़ी को एक फिल्म में देखने के लिए सिनेमा लवर्स एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 15 May 2025 05:02 PM (IST)
    Hero Image
    डॉन 3 की शूटिंग पर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर ने काफी पहले डॉन 3 का एलान किया था। इस फ्रेंचाइजी फिल्म को लेकर सिनेमा लवर्स एक्साइटेड हैं, लेकिन लंबे समय से अलग-अलग कारणों के चलते फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन किया जा रहा है। बॉलीवुड के गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा चल रही है। विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। अब लग रहा है कि यह फिल्म फ्लोर पर जल्द आ सकती है, क्योंकि इसकी शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मफेयर की रिपोर्ट में कुछ समय पहले दावा किया गया था कि रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म के कारण डॉन 3 की शूटिंग (Don 3 Shooting) में देरी हो रही है। इसके अलावा, फरहान अख्तर भी अपनी अन्य चर्चित फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। आखिरकार अब नई रिपोर्ट्स इस फिल्म का इंतजार करने वालों के लिए गुड न्यूज लेकर आई है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मैने कभी किसी और...', Don 3 के पोस्टपोन होने के बीच Shah Rukh Khan के 'डॉन' बनने पर क्या बोले फरहान अख्तर?

    डॉन 3 की शूटिंग कब होगी शुरू?

    न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फरहान अख्तर अपनी फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। वहीं, रणवीर ने भी धुरंधर फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिाय है। यही कारण है कि अव दोनों ही डॉन 3 की शूटिंग को शुरू करने के लिए ज्यादा इंतजार करना नहीं चाहेंगे।

    Photo Credit- IMDb

    रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि डॉन 3 का पहला शेड्यूल इस साल सितंबर में शुरू होगा। रणवीर और विक्रांत मैसी फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट में नजर आएंगे। इस जोड़ी के बीच कई एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। इतना साफ हो गया है कि सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू हो जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    ये भी पढ़ें- भारत में नहीं इस देश में बनेगा Don 3 का सेट, अपनी 'जंगली बिल्ली' के साथ कब रवाना होंगे रणवीर सिंह?