Ahmedabad Plan Crash: विमान हादसे पर विक्रांत मैसी का छलका दर्द, बताया उनका भाई था प्लेन का को-पायलट
अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे (Ahmedabad Plan Crash) पर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने दुख जताया। एक्टर ने बताया कि इस दुर्घटना का भारी नुकसान उनके परिवार को भी हुआ है। विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर खुलासा किया कि इस दुखद हादसे में उन्होंने अपने भाई (Vikrant Massey Brother) को खो दिया है जो विमान का को-पायलट था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में मौजूद सभी लोग मारे गए। केवल एक रमेश विश्वास कुमार नाम के यात्री की जान बच गई। इस दुखद घटना की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड से लेकर आम लोग सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अब विक्रांत मैसी ने इस दुर्घटना पर पहला पोस्ट किया और बताया कि इससे उनके परिवार को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
12वीं फेल के एक्टर विक्रांत मैसी अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना से जुड़ी एक जानकारी देने की वजह से अभिनेता चर्चा में आ गए हैं। अभी तक सभी सितारे इस हादसे पर दुख व्यक्त कर रहे थे, लेकिन विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि इस प्लेन में उनका भाई भी मौजूद था।
विक्रांत मैसी का भाई था विमान का को-पायलट
एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दिल दहला देने वाले हादसे ने हर किसी को भावुक कर दिया। अभिनेता विक्रांत मैसी के परिवार ने भी एक करीबी को खो दिया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को इस विमान हादसे में खो दिया है। एक्टर ने इस बात की जानकारी भी दी कि उनका भाई इस विमान का को-पायलट था। अन्य लोगों की तरह उनकी भी हादसे में मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser: 'प्यार अंधा होता है...' Vikrant Massey और शनाया कपूर की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
Photo Credit- Instagram
एक्टर ने लिखा हादसे पर भावुक नोट
अहमदाबाद की घटना के बारे में एक्टर ने इंस्टाग्राम नोट में लिखा, 'आज अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के लिए मेरी संदेवनाएं। इस बारे में जानकर मुझे हद से ज्यादा दुख हुआ है। जब मुझे पता चला कि मेरे चाचा ने भी अपने बेटे को इस विमान दुर्घटना में खो दिया है, तो मेरा दुख और ज्यादा बढ़ गया। दुर्भाग्यपूर्ण वह इस विमान में उड़ान भरने वाले पहले अधिकारी थे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।