Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म में बड़ा रोल चाहती थीं राधिका आप्टे, कहा-मैंने कई फिल्में...
Vikram Vedha ऋतिक और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम-वेधा बॉक्स ऑफिस पर अपना असर छोड़ने में नाकामयाब रही। 30 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हुई। हाल ही में राधिका आप्टे ने बताया कि वह इस फिल्म में बड़ा रोल चाहती थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर एक्शन थ्रिलर 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक वाली इस मूवी को देखने के बाद लोगों ने सैफ और ऋतिक के अभिनय की तारीफ तो की, लेकिन पीएस-1 के साथ 30 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड गई। अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही 'मोनिका ओह माय डार्लिंग' में नजर आने वालीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की और साथ ही अपनी इच्छा भी जाहिर की।
ऋतिक-सैफ अली खान की फिल्म में राधिका को चाहिए था बड़ा रोल
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका आप्टे ने फिल्म विक्रम वेधा में अपने रोल को लेकर इच्छा जाहिर की। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने ये फिल्म की क्योंकि मैं निर्देशक पुष्कर और गायत्री के साथ काम करना चाहती थी। खैर, जो भी ओवरऑल एक्सपीरियंस है वह मेरे लिए मायने रखता है। मैंने कई ऐसी फिल्में रिजेक्ट की हैं, जिसमें मेरा सेंटर कैरेक्टर था, लेकिन मुझे उन फिल्मों की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। हां, लेकिन मैं ये चाहती थी कि फिल्म(विक्रम वेधा) में मेरा रोल बड़ा होता। आपको बता दें कि कि राधिका आप्टे ने फिल्म विक्रम वेधा में सैफ अली खान की पत्नी का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
100 करोड़ से बस इतनी दूर रही विक्रम वेधा
30 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी रही और मेकर्स के अनुसार इस फिल्म ने पहले हफ्ते में टोटल 58.57 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, लेकिन दूसरे हफ्ते में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी पीछे रही और फिल्म ने टोटल 15.30 करोड़ का ही बिजनेस किया। पांचवें हफ्ते तक ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ 78.90 करोड़ का ही नेट बिजनेस कर पाई। दुनियाभर में इस फिल्म ने 135.44 की कमाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।