Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Gokhale Death News: विक्रम गोखले की अमिताभ बच्चन ने संघर्ष के दिनों में की थी मदद

    Vikram Gokhale Death News विक्रम गोखले के निधन पर कई कलाकारों ने निधन जताया है। इस बीच उन्हें लेकर खबर आई है कि एक समय ऐसा भी था जब वह वित्तीय समस्या से जूझ रहे थे और अमिताभ बच्चन ने उनकी सहायता की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 26 Nov 2022 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Vikram Gokhale Death News: विक्रम गोखले फिल्म कलाकार है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Gokhale Death News: सदाबहार मराठी और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता विक्रम गोखले का 26 नवंबर को पुणे के अस्पताल में मल्टिपल ऑर्गन फेलियर से निधन हो गया है। वह 5 नवंबर से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री दुख मना रही हैं। वहीं उनके संघर्ष के दिनों के दौरान अमिताभ बच्चन ने मुंबई में घर लेने में सहायता की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रम गोखले ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने उनकी सहायता की थी 

    सन 2020 में ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्रम गोखले ने इस बात का खुलासा किया था कि जब मुंबई जैसे शहर में उनके सर पर छत नहीं थी, तब अमिताभ बच्चन ने उनकी सहायता की थी। खास बात यह है कि तब वह अपने जीवन के बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे थे। इन दिनों को याद करते हुए विक्रम गोखले ने कहा था, 'जब मैं इंडस्ट्री में नया था, तब मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। मैं बहुत ही बड़ी वित्तीय समस्या से जूझ रहा था और मुंबई में घर की तलाश कर रहा था। तभी अमिताभ बच्चन को इस बारे में पता चला। उन्होंने तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए एक पत्र लिखा था। उनके कहने पर मुझे सरकार से घर मिला। मेरे पास आज भी वह पत्र है और उसे फ्रेम करवाकर रखा हुआ है।'

    यह भी पढ़ें: Dilip Kumar के 100वें जन्मदिन पर फिल्म फेस्टिवल की घोषणा, आन, देवदास, शक्ति जैसी फिल्में देखने का मिलेगा मौका

    विक्रम गोखले अमिताभ बच्चन की फिल्म सप्ताह में एक बार अवश्य देखते थे

    विक्रम गोखले ने आगे कहा था, 'मुझे एक बात का गर्व है कि वह मुझे व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं और मैं भी उन्हें जानता हूं।' हम पिछले 55 वर्षों से एक दूसरे के मित्र हैं। मैं उनके एटीट्यूड और स्वभाव पसंद करता हूं। मैं उनकी सप्ताह में एक बार फिल्म अवश्य देखता हूं और ऐसा मैं पिछले कई वर्षों से करता आ रहा हूं।'

    यह भी पढ़ें: 26/11 Celeb Reactions: 26/11 की बरसी पर कलाकारों ने दी वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- न भूलें..

    विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया था

    विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन ने अग्निपथ, खुदा गवाह और परवाना जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया था। इस बीच विक्रम गोखले का अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बीच उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पुणे के बालगंधर्व रंगमंदिर में रखा जाएगा।