Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauri Khan के टोरी रेस्टोरेंट के सपोर्ट में आए विकास खन्ना, यूट्यूबर ने लगाया था नकली पनीर परोसने का आरोप

    गौरी खान (Gauri Khan) का रेस्टोरेंट टोरी अक्सर चर्चा में रहता है। खान खाने के शौकीन वहां स्वादिष्ट डिश खाने पहुंचते हैं। हाल ही में शाह रुख खान की वाइफ के रेस्टोरेंट पर एक यूट्यूबर पहुंचे थे और उन्होंने वीडियो शेयर कर रेस्टोरेंट पर नकली पनीर परोसने का आरोप लगाया था। इस दावे पर अब शेफ विकास खन्ना ने रिएक्ट किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    गौरी खान और शेफ विकास खन्ना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के रेस्टोरेंट टोरी पर नकली पनीर परोसने का आरोप एक यूट्यूबर ने हाल ही में लगाया था। इसके बाद रेस्टोरेंट ने भी आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि उनके यहां खाने की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है। इस बीच अब किंग खान की पत्नी के सपोर्ट में पॉपुलर सेफ विकास खन्ना आ गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की वाइफ एक्टिंग की दुनिया से दूर जरूर रहती है, लेकिन वह बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। मुंबई में उनका एक रेस्टोरेंट है, जो खाना खाने के शौकीनों की पहली पसंद है। हाल ही में एक यूट्यूबर ने उनके रेस्टोरेंट में बनाई डिश का आयोडिन टेस्ट करने की वीडियो अपलोड की थी। इसमें उन्होंने दावा किया कि शाह रुख की पत्नी के रेस्टोरेंट में नकली पनीर खिलाया जाता है। खैर, अब इस तरह का फर्जी दावा करने वाले यूट्यूबर की क्लास शेफ विकास खन्ना ने लगाई है।

    विकास खन्ना ने दी यूट्यूबर के दावे पर प्रतिक्रिया

    यूट्यूबर सार्थक सचदेवा के वायरल वीडियो पर शेफ विकास ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं बीते कई दशकों से खाना बनाने के काम से जुड़ा हुआ हूं। खाना बनाता हूं और खाने के विज्ञान के साथ काम कर रहा हूं। मैंने कभी भी इतनी ज्यादा भयानक और गलत सूचना नहीं देखी है। वीडियो में जैसे ये यूट्यूबर खाद्य वैज्ञानिक होने का दावा करता है।' 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी के Torii में खिलाया जाता है नकली पनीर? रेस्टोरेंट ने यूट्यूबर के दावे पर दी सफाई

    विकास खन्ना ने अपनी बात को बेहतर ढंग से समझाते हुए आगे लिखा, 'आयोडीन आलू, चावल, ब्रेड, कॉर्नस्टार्च, आटा, कच्चे केले जैसी सामग्री की मौजूदगी में प्रतिक्रिया के साथ रंग बदलता है। यह सबसे खतरनाक बात है कि इस तरह के अयोग्य लोगों की बात को लोग गंभीरता से लेते हैं। इसके साथ उन्होंने यूट्यूबर सार्थक सचदेवा और रेस्टोरेंट टोरी को भी टैग किया है। 

    Photo Credit- Instagram

    वीडियो में क्या कहा गया था?

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा ने कई सेलिब्रिटी के रेस्टोरेंट का दौरा किया था। इसमें देखने को मिला कि वह विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां पर खाना ऑर्डर किया और पनीर का आयोडीन टेस्ट किया, लेकिन जब वह गौरी खान के टोरी में पहुंचे, तो वहां की डिश का टेस्ट करके हैरान नजर और बताया कि शाह रुख की पत्नी के रेस्टोरेंट का पनीर नकली है।

    ये भी पढ़ें- Gauri Khan के पुराने वीडियो में फैंस को नजर आई यंग Priyanka Chopra, फैशन देखकर हर कोई रह गया शॉक्ड