Gauri Khan के पुराने वीडियो में फैंस को नजर आई यंग Priyanka Chopra, फैशन देखकर हर कोई रह गया शॉक्ड
शाह रुख खान की पत्नी टीवी जगत की कोमोलिका वाला लुक काफी ज्यादा फॉलो करती थीं। ऊंचे बन डार्क लिपस्टिक और लंबी बिंदी गौरी का स्टाइल स्टेटमेंट था। लगभग हर अवॉर्ड फंक्शन में वो इसे फ्लॉन्ट किया करती थीं। एक समय वो कोमोलिका वाला वैंप लुक काफी ज्यादा फॉलो करने लग गई थीं। गौरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 90 के दशक की दीवा के तौर पर भी जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरत हेयरस्टाइल की वजह से अक्सर उनकी तुलना मेघना गुलज़ार और महिमा चौधरी जैसी अभिनेत्रियों से की जाती थी। उनके बाल, मेकअप और स्टाइल इतने बेहतरीन थे कि शाहरुख खान उनका पीछा करते थे। गौरी बॉलीवुड पार्टियों और अवॉर्ड्स फंक्शन में सबसे अच्छे तरीके से ड्रेसअप होकर जाती थीं।
अब, हाल ही में सोशल मीडिया पर गौरी का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी, लंबी बिंदी और सिंदूर लगाए एकदम 'कोमोलिका' जैसी नजर आ रही हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तुलना यंग प्रियंका चोपड़ा से कर रहे हैं।
कोमोलिका के स्टाइल को किया कॉपी
90 के दशक में गौरी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं दिखती थीं। जिस तरह उर्वशी ढोलकिया ने अपने मशहूर डायलॉग से छोटे पर्दे पर लोगों को प्रभावित किया, उसी तरह 'कोमोलिका' में उनके नाटकीय अंदाज को भी खूब सराहा गया। 'कोमोलिका' का किरदार अपनी बड़ी बिंदी स्टाइल के लिए जाना जाता था और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि गौरी का स्टाइल भी उसी से कॉपी किया गया है। उन्होंने वर्टिकल स्टाइल की बिंदी लगाई और बालों को बड़े करीने से बांधा हुआ है। उनका चेहरा हमेशा से ही खूबसूरत रहा है और ऐसा लग रहा था कि वे अपनी ही स्टाइलिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें: Shah rukh Khan की इस हिट फिल्म की वजह से उन्हें मिली थी गौरी, एक्टर की लव लाइफ से है कनेक्शन
View this post on Instagram
फैंस ने की प्रियंका से तुलना
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी गौरी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा कि गौरी प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती हैं और कमेंट किया, "कई जगह वो यंग प्रियंका चोपड़ा जैसी क्यों दिख रही हैं?" एक अन्य ने लिखा, "मुझे एहसास हुआ कि सुहाना और आर्यन अपने माता-पिता के यंग वर्जन हैं।" एक तीसरे यूजर ने भी कमेंट किया, "उस समय यही स्टाइल था। यह सब स्कूल में होता था और हम सभी इसकी प्रशंसा करते थे। उस समय यही चलन था, कई महिलाएं बिल्कुल इसी तरह सजती-संवरती थीं।"
दूसरी ओर 'कोमोलिका' के किरदार के लिए मशहूर उर्वशी ढोलकिया का फैशन एक्सपेरिमेंटल था। वह अपनी उसी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती थीं। वह तीर के आकार का सिंदूर और बड़ी सी बिंदी लगाती थीं।
यह भी पढ़ें: ‘बहुत महंगा करेगी…’ गौरी खान से घर डिजाइन करवाते समय Shah Rukh Khan ने दी थी Mika Singh को ये खास सलाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।